गुरुग्राम, : सैक्टर 51, 52 व 57 की जमीन पर विकसित हुई आरडी सिटी कालोनी को टाउन एंड कट्री प्लानिंग विभाग द्वारा टेकओवर करने पर क्षेत्र केलोगों ने प्रशसां व्यक्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार टाउन एंड कट्रीप्लानिंग विभाग के निदेशक केएम पाण्डुरंग ने सीनियर टाउन प्लानर कीअध्यक्षता में कमेटी का गठन किया। उन्होंने डवलपर को नोटिस देकर 15 दिन के अंदर अनसोल्ड प्रोपर्टी की जानकारी मांगी है।

सूत्रों ने बताया कि निदेशक केएम पाण्डुरंग ने आदेश दिया कि इस कालोनी को टेकओवर करने के बादएक एस्टीमेट तैयार किया जाए, जहां बुनियादी सुविधाओं की कमी है, उस परकितनी राशि खर्च होगी? रजिस्ट्रीयां, बुनियादी सुविधाओं, बिजली सप्लाई,विकास कार्यों पर कमेटी द्वारा नजर रखी जाएगी। जबकि इसमें सेके्रट्रीडीटीपी प्लांनिंग संजीव कुमार व डीटीपी एन्फोर्समेंट आरएस बाठ रहेंगे।एचएसवीपी के ईएक्सईएन और उपायुक्त की ओर से नियुक्त अधिकारी सदस्य रहेंगे।

वार्ड 31 के पार्षद कुलदीप बोहरा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह व नगर निगम के आयुक्त मुकेश कुमार आहूजा तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त कालोनी को टेकओवर किए जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा तथा रुके हुए काम पूरे हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की यह काफी समय से मांग थी, जोकि अब पूरी हो गई है।

क्षेत्र की बबीता मल्होत्रा, पवन गर्ग, अनुराग गुप्ता, रेणू जुयाल,अविनाश भाटिया, संजीव यादव आदि ने जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब उन्हें अपने क्षेत्र में अन्य कालोनियों की तरह विकास कार्य व सुविधाएं मिल पाएंगी।

error: Content is protected !!