शहर के बाबा स्वामी दयाल धाम पर सर्व खाप-सर्व जात महापंचायत का हुआ आयोजन।

27 सितंबर को भारत बंद को लेकर बनाई गई रणनीति, लगाई ड्यूटीया
पंचायत में लिया गया फैसला दादरी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जाएगा पूर्णतया जाम।
दादरी जिले में जगह-जगह लगाए जाएंगे जाम पंचायत में लिया गया फैसला।
केवल इमरजेंसी वाहन सहित एंबुलेंस को ही दिया जाएगा रास्ता। 
स्कूल, बार एसोसिएशन आदि से की बात, 27 को स्कूलों की छुट्टी कर बंद में शामिल होने का दिया निमंत्रण।

सर्व खाप पंचायत ने रोड़वेज विभाग के कर्मचारियों से की अपील बंद में आए किसानों के साथ।

चरखी दादरी जयवीर फोगाट

24 सितंबर – शहर के बाबा स्वामी दयाल धाम पर आज संयुक्त किसान के आह्वान में सर्व खाप पंचायत का आयोजन किया गया।पंचायत का मुख्य मुद्दा 27 सितंबर को भारत बंद को लेकर यह पंचायत फौगाट खाप की अगुवाई में की गई जिसमें इलाके की खाप सामाजिक संगठन कर्मचारी व्यापारी संगठन ने हिस्सा लिया और भारत बंद को लेकर रणनीति बनाई गई पूर्ण रूप से दादरी जिले को बंद किया जाएगा, जगह-जगह जाम लगाए जाएंगे सिर्फ एंबुलेंस वर्जन से वाहनों को निकलने दिया जाएगा।

फौगाट खाप 19 के प्रधान बलवंत ने बताया कि भारत बंद बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा इसको लेकर आज किसान संगठनों किसानों सामाजिक संगठनों कर्मचारी संगठनों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई है।आज की महापंचायत में सर्व जातीय फोगाट खाप-19, सांगवान खाप-40, श्योराण खाप-25, सतगामा खाप, चिडि़या पचगामा खाप, पंवार खाप व दादरी नगर व्यापार मंडल, सब्जी मंडी एसोसिएशन, अनाज मंडी एसोसिएशन, किसान संगठन, बाल्मीकि सभा, कबीर सभा, रविदास सभा, ब्राह्मण सभा, पंजाबी सभा व अन्य 36 बिरादरी के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया तथा सभी ने 27 तारीख को भारत बंद में पूर्णतया साथ देने का वायदा किया।

You May Have Missed