-झज्जर के पाटौदा में शहीदी दिवस समारोह में पहुंचे हजारों लोग
-शहीदी दिवस रैली में 600 वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे नवीन गोयल
-सेक्टर-5 हुडा मैदान से चला वाहनों का काफिले

गुरुग्राम। आमतौर पर सेक्टर-5 के हुडा मैदान में राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम ही होते दिखे हैं, लेकिन गुरुवार को यह मैदान देशभक्ति का भी गवाह बना। शहीदी दिवस के अवसर पर यहां पर हजारों कार्यकर्ता और सेंकड़ों गाडिय़ां इस मैदान में सुबह के समय पहुंचे। यहां देशभक्ति के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता गाडिय़ों में सवार होकर झज्जर के पाटौदा खेड़ा के लिए रवाना हुए।

पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा के संयोजक नवीन गोयल तथा रेलवे सलाहकार बोर्ड एवं भारत विकास परिषद के सचिव डा. डीपी गोयल के नेतृत्व में यहां से गाडिय़ों का काफिला चला। इससे पूर्व मैदान में नवीन गोयल ने लोगों के साथ देशभक्ति और देशभक्तों के नारे लगवाते हुए कहा कि आज का दिन आजादी के उन मतवालों को नमन करने का है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें आजादी दिलवाई।

चारों ओर तिरंगा रंग ही छाया रहा
सेक्टर-5 मैदान में जहां तक नजर दौड़ाई जाए, वहां तक तिरंगा रंग ही नजर आया। पाटौदा खेड़ा रैली में जाने वाले हर व्यक्ति को तिरंगे रंग की टोपियां पहनाईं गई। हाथों में स्वतंत्रता सेनानियों के कट आउट, तस्वीरें भी कार्यकर्ताओं को दिए गए। गाडिय़ों में सवार होने से पहले कार्यकर्ताओं ने भी जमकर शहीदों के जयकारे लगाए। डीजे पर देशभक्ति के गीत बजते रहे। सुबह 9 बजे हुडा मैदान से नवीन गोयल गाडिय़ों के काफिले के साथ निकले। काफिला इतना लंबा हो गया कि वहां से सेक्टर-5, चिंतपूर्णी मंदिर, सेक्टर-4/7 चौक और न्यू कालोनी मोड़ से मदनपुरी रोड पर लगातार गाडिय़ों की भीड़ रही। इस अवसर पर डा. डीपी गोयल ने अंत तक पूरी यातायात व्यवस्था संभाली। एक-एक गाड़ी को उन्होंने मैदान से रवाना कराया।

इन सबने काफिले में निभाई अहम भूमिका
इस काफिले में सुधीर कलसान, बाली पंडित, इशु, कैनविन टीम, आनंद, मोनू विनय मंगल, आशा गोयल, प्रवीण अग्रवाल, कृष्ण दलाल, पारस बख्शी, कमांडर उदयवीर, संदीप कटारिया, रोहित पन्नू, राहुल तायल, अजय ट्रेनर, ललित क्रांतिकारी, प्रशांत, विवेक, सुरेंद्र, पकंज मान, मनीष सिंघल, शैलेंद्र गोयल, जेपी गुलिया, अमित जैन, संजीव बेदी, गुलाब राय, उपेंद्र राय, साहिल गुर्जर, डा. संजीव सिंगला, गौ प्रेमी संघ से सतीश तायल, हरीश यादव, विजयपाल यादव, गौरव अग्रवाल, अमित गुप्ता, एमएस गर्ग, केपी गर्ग, अत्तर सिंह संधू, गिरीजा, तारा ङ्क्षसह, हरकेश, सुरेंद्र मांडीवाल, हिमांशु गंभीर, राजेश मदनपुरी, आरपी सिंह चौहान, मोहित खटाना, गंगासागर सिंह, योगेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, विजय कुमार और बिट्टू यादव गाडिय़ां लेकर पहुंचे।  

error: Content is protected !!