गांव पटौदा में आयोजित हुआ शहीद सम्मान समारोह केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत बतौर मुख्यातिथि व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने की अध्यक्षता राव इंद्रजीत ने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिया नारा जय जवान-जय किसान देश के जवानों व किसानों को समर्पित ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा- शहीदों के सम्मान में आयोजित हो रहा है आजादी का अमृत महोत्सव हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर शहीदों के परिजनों का किया सम्मान झज्जर, 23 सितम्बर – हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर झज्जर जिला के गांव पटौदा में क्षेत्र के वीर शहीदों के परिजनों व युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। शहीद सम्मान समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए जबकि समारोह की अध्यक्षता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने की। समारोह में हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारी लाल, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश यादव, रोहतक क्षेत्र से सांसद डॉ.अरविंद शर्मा, सोनीपत क्षेत्र से सांसद रमेश कौशिक, भिवानी-महेंद्रगढ़ क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद डी.पी.वत्स सहित कोसली से विधायक लक्ष्मण यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने शहीदों के परिजनों का सम्मान उनके स्थान पर ही पहुंच कर किया। उन्होंने समारोह स्थल पर स्थित अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। शहीद सम्मान समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अमर शहीद राव तुलाराम सहित अन्य वीर शहीदों की शहादत को सलाम किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाकर तिरंगा फहराने का अधिकार देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया है। देश में इस प्रकार के निर्णय लेते हुए शांति व्यवस्था कायम हुई है। उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया और कहा कि जय जवान-जय किसान का नारा देते हुए उन्होंने देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों व देश की मिट्टी से अन्न की उपज करने वाले किसानों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि आज का यह समारोह देश की आजादी से पूर्व व देश की आजादी के इन 75 साल में कुर्बानी देने वाले वीर योद्धाओं की शहादत को याद करने का दिन है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारी सरकार देश की आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप मना रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश के लिए बलिदान देने वाले एक-एक बलिदानी की गौरव गाथा सावर्जनिक पटल पर लाई जा रही है। धनखड़ ने कहा कि जो कौम अपना इतिहास याद रखती है, वही कौम आगे बढ़ती है। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान शहीदों के सम्मान में युवा पीढ़ी को बलिदानियों की गौरवगाथा से अवगत कराते रहेंगे। हम अपना गौरवशाली इतिहास भूलने नहीं देंगे। धनखड़ ने बादली विधान सभा क्षेत्र के गाँव पाटोदा में शहीदी सम्मान समारोह आयोजित करने पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और आयोजन समिति का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह वीर सैनिकों, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों और मेहनती किसानों की पवित्र धरा है। रेंजागला और नसीरपुर का गौरवशाली इतिहास आज भी हमारे युवा पीढ़ी को देश भक्ति के प्रति प्रेरित करता है। धनखड़ के कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अपने संदेश में कहा है कि देश के लिए शहीद होने वाले सैनिक को सीधा मोक्ष प्राप्त होता है जबकि भक्त को तपस्या करनी पड़ती है। देश की आजादी के आंदोलन से लेकर और आजादी के बाद माँ भारती की रक्षा करते हुए सबसे ज्यादा शहादत इस वीर भूमि के सैनिकों ने दी है। समारोह में हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा वीरों की भूमि है और यहां के वीर जवानों द्वारा देश की रक्षा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रही है और यह कदम हमारे योद्धाओं के त्याग, समर्पण व उनकी गौरव गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। हरियाणा में सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को देशभक्ति से सराबोर हो मनाया जा रहा है। प्रदेश के सभी जिलों में स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीर सपूतों की गौरवगाथा को प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन तक को अवगत कराया जा रहा है। शहीद सम्मान समारोह में सांसद डॉ.अरविंद शर्मा, सोनीपत क्षेत्र से सांसद रमेश कौशिक, भिवानी-महेंद्रगढ़ क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद डी.पी.वत्स व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती राव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर झज्जर के भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान, रेवाड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष हुकम सिंह, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, गुरुग्राम नगर निगम मेयर मधु आजाद, यादव सभा झज्जर के प्रधान वीरेंद्र दरोगा व महिपाल यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में मौजूद रहे। Post navigation शहीदों के जयकारे लगाते हुए गुरुग्राम से पाटौदा रवाना हुए लोग किसान, जवान पर केंद्रित रहा राव इंद्रजीत का भाषण शहीद सम्मान समारोह पटौदा में