देश पर कुरबान होने वाले और किसान आंदोलन में शहीद होने वाले किसान शहीदों को दी श्रद्धांजलि।
27 सितंबर को भारत बंद

गुरुग्राम। दिनांक 23.09.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि आज किसान आंदोलन को लगातार 301 दिन हो गए हैं।उन्होंने बताया कि आज शहीदी दिवस के दिन किसान धरने पर देश पर कुरबान होने वाले शहीदों को और किसान आंदोलन में अब तक शहीद होने वाले 650 से ज़्यादा किसान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर सभी ने खड़े होकर शहीदों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।

किसान आंदोलन को लगभग दस महीने हो चुके हैं और अब तक 650 से ज़्यादा किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के बारे में आज तक श्रद्धांजलि का एक शब्द भी न बोलना बहुत ही दुखद है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों आंदोलन को 10 महीने होने पर 27 सितंबर को देश व्यापी भारत बंद का आह्वान किया है।संयुक्त किसान मोर्चा सभी देशवासियों से बाहर प्रबंध में शांतिपूर्वक शामिल होने की अपील करता है।

आज धरने पर शामिल होने वालों में बलवान सिंह दहिया,जयप्रकाश रेडू,हरी सिंह चौहान,पूर्व पार्षद जसबीर ठकरान,मनोज खांडसा,मुकेश डागर, योगेश्वर दहिया,श्रवण कुमार, मनीष मक्कड़, तनवीर अहमद,बलवान सिंह, हेमराज, औम सिंह लाठर,बलबीर सिंह लोचव,फ़ूल कुमार,तेजराम यादव,पंजाब सिंह,कमलदीप गोड,कमल कौशिक,श्याम बीर, आकाशदीप तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे।

error: Content is protected !!