अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमण पर चला निगम का पीला पंजा

– आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में 4 अवैध निर्माणों को किया गया ध्वस्त
– फरीदाबाद-गुरूग्राम रोड़ पर बंधवाड़ी क्षेत्र में हटाया गया अतिक्रमण

गुरूग्राम, 22 सितम्बर। अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमण पर नगर निगम गुरूग्राम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में वीरवार को भी नगर निगम का पीला पंजा अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमण पर चला।

आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में स्थित सतगुरू एनकलेव एवं नोबल एनकलेव में इनफोर्समैंट टीमों ने 4 निर्माणों को तोडऩे की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार सुशील कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर उपस्थित थे। उनके साथ सहायक अभिंयता वसीम अकरम, कनिष्ठ अभिंयता आशीष सहरावत, मिलन, राजेश एवं बिनय अपनी इनफोर्समैंट टीम के साथ उपस्थित रहे। किसीभ्भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।

वहीं दूसरी ओर जोन-3 क्षेत्र के सहायक अभियंता (इनफोर्समैंट) संजोग शर्मा, कनिष्ठ अभियंता हरीओम व पटवारी सुनील कुमार की टीम ने गुरूग्राम-फरीदाबाद रोड़ पर बंधवाड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। टीम ने लगभग 50 स्ट्रक्चरों को हटाया। इनमें ढ़ाबे, टीन शैड, वर्कशॉप, दुकानें एवं अहाते शामिल थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!