गुरुग्राम – आज दिनांक 21/9/2021 को विश्व हिंदू परिषद गुरुग्राम की बैठक जिला कार्यालय शक्ति मंदिर सेक्टर 23 के सभागार में हुई इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद गुरुग्राम के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा तथा आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा एवं उनकी रूपरेखा तैयार की गई| इस बैठक में प्रांत संगठन मंत्री माननीय प्रेम शंकर जी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में यह बैठक हुई, इस बैठक में जिला अध्यक्ष माननीय अजीत सिंह जी, जिला सह मंत्री यशवंत शेखावत, प्रांत संयोजिका मातृ शक्ति श्रीमति इंदु राव जी के द्वारा इस बैठक में आगामी 26 सितंबर को मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की बहनों के लिए त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई| आज की बैठक में अक्टूबर माह में आने वाले नवरात्रि के उपलक्ष पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष शस्त्र पूजन किया जाता है उस कार्यक्रम के विषय में विचार विमर्श हुआ और जिले में 7 तारीख से लेकर 13 तारीख के बीच 51 स्थानों पर शस्त्र पूजन की विधिवत व्यवस्था के साथ आयोजन किया जाएगा और समाज के बीच जाकर इस आयोजन को करने का आग्रह संगठन मंत्री श्री प्रेम शंकर जी के द्वारा तय किया गया की सभी कार्यकर्ता अपने अपने निवास स्थान के अनुरूप वार्ड नगर प्रखंडों के हिसाब से समाज के सभी वर्गों को लेकर इस शक्ति और शस्त्र पूजन का आयोजन किया जाए| इस बैठक में 16 अगस्त 2021 को आयोजित मेवात धार्मिक यात्रा के संदर्भ में चर्चा एवं उसकी सफलता के विषय में विमर्श किया गया तथा माननीय प्रेम शंकर जी द्वारा इस यात्रा को भक्ति के साथ शक्ति का रूप बताया गया और आने वाले समय में प्रतिवर्ष इस आयोजन का निरंतर कार्यक्रम होता रहेगा तथा वहां पर जितने भी हमारे हिंदू धार्मिक स्थल है उनका पुनरुत्थान में भी विश्व हिंदू परिषद सक्रियता से भागीदारी देगा और हिंदू समाज को सशक्त बनाने के लिए सदैव संकल्पित है| इस बैठक में हमें केंद्रीय सह मंत्री श्री रासबिहारी जी का मार्गदर्शन तथा नए कार्यकर्ताओं की शुभकामनाओं के साथ विश्व हिंदू परिषद की कार्यशैली और संघ पद्धति को अपनाते हुए समाज में समर्पित होकर कार्य करने का को मूल मंत्र दिया गया दायित्वों की घोषणा जिला अध्यक्ष के आग्रह पर विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं मार्गदर्शक प्रान्त सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख थानमल शर्मा जी द्वारा किया गया | जिला गुरुग्राम के नए दायित्व कार्यकर्ताओं में श्री सुरेंद्र तंवर-जिला उपाध्यक्ष, श्री सतवीर यादव जी जिला सेवा प्रमुख, प्रदीप सांगवान- जिला कोषाध्यक्ष, मोहित अग्रवाल-जिला सह संपर्क प्रमुख, भागवत-उपाध्याय जिला सत्संग प्रमुख, जिला गुरुग्राम की घोषणाएं हुई तथा ओम की ध्वनि के साथ बैठक में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं ने उसका समर्थन दिया | इस बैठक में शिक्षाविद डॉ0बृजेश कुंतल जी प्रांत सह संपर्क प्रमुख , श्री अनुराग कुलश्रेष्ट जी प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख ,श्री गोपाल कौशिक जी मठ मंदिर प्रमुख , श्रीमति अमीता जी दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका , श्री प्रवीन कुमार सह जिला संयोजक बजरंग दल,उपस्थित रहे| Post navigation विश्वभर में गीता के जीवन मूल्यों को फैलाना है: स्वामी ज्ञानानंद 1947 के विभाजन का दर्द – बुजुर्गों की जुबानी