-भारत-तिब्बत सहयोग मंच की ओर से जिला उपायुक्त को पत्र देकर मांगी गई अनुमति

गुरुग्राम। भारत-तिब्बत सहयोग मंच की ओर से पाक अधिकृत कश्मीर और चीन अधिकृत कश्मीर की जमीन की मुक्ति की मांग की जा रही है। इसी को लेकर आगामी 24 सितम्बर 2021 को डाकखाना चौक पर आंशिक धरना-प्रदर्शन और पुतला दहन किया जाएगा। प्रधानमंत्री तक यह मांग पहुंचाई जाएगी कि वे देशवासियों की भावनाओं को समझते हुए इस मामले में कठोर कदम उठाएं।

बता दें कि भारत-तिब्बत सहयोग मंच की ओर से तिब्बत की आजादी मानसरोवर की मुक्ति भारत की सुरक्षा के लिए पहले से ही अभियान चला रहा है। लंबे समय से यह कार्य जारी है। इसके साथ ही पाक अधिकृत कश्मीर और चीन अधिकृत कश्मीर भी संस्था के एजेंडे में है। इसी मांग को लेकर आगामी 24 सितम्बर 2021 को डाकखाना चौक पर आंशिक धरना-प्रदर्शन और पुतला दहन किया जाएगा। इसके लिए संस्था के राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद गोयल, प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल, चंदन मुंजाल, विक्रम तंवर, विनोद वर्मा ने जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग को मांग पत्र सौंपा और इस कार्यक्रम की अनुमति मांगी। संस्था की ओर से कहा गया है कि अवैधानिक तरीके एवं जोर-जबरदस्ती तरीके से कब्जाई गई एक-एक इंच भारत भूमि को मुक्त कराने के लिए भारत-तिब्बत सहयोग मंच प्रयासरत है।

भारत-तिब्बत सहयोग मंच के हरियाणा प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल की ओर से दिए गए इस पत्र में कहा गया है कि पूर्ववर्ती सरकारों की अदूरदर्शिता, नाकामी, अक्षमता एवं लापरवाही के कारण अवैधानिक तरीके से तथा जोर-जबरदस्ती से पाक अधिकृत कश्मीर, अक्साई चीन एवं गिगित-बाल्टिस्तान चीन तथा पाकिस्तान कब्जे में हैं। इस भूमि को आजाद कराने के लिए भारतीय संसद में संकल्प भी लिया गया था, लेकिन आज तक कब्जाई गई भारत भूमि को मुक्त नहीं कराया गया है। इसे जल्द ही मुक्त कराना चाहिए। पत्र में कहा गया है कि सिर्फ भारत-तिब्बत सहयोग मंच ही नहीं, बल्कि देश के प्रत्येक राष्ट्रवादी एवं देशभक्तों की यही इच्छा है। उन्होंने मांग की है कि इस पर जल्द से जल्द एक्शन लिया जाना चाहिए।

error: Content is protected !!