-सीएम के लिए चार नई गाडिय़ां तो गृहमंत्री विज के लिए खरीदी सबसे महंगी 65 लाख 75 हजार की एक गाड़ी -लाकडाउन में सीएम व मंत्रियों की हजारों किलोमीटर चली गाडिय़ां, फूंक डाला लाखों का तेल भिवानी, 21 सितंबर। लाकडाउन में जब लोग घरों के अंदर बंद थे और व्यापार से लेकर लोगों का सब काम धंधा ठप हो गया था, तब भी हरियाणा सरकार की गाड़ी सात माह तक रेलमपेल चलती रही। हरियाणा मंत्रीमंडल के लिए 2021-22 वित्त वर्ष में मुख्यमंत्री के लिए 36, 30657 रुपये प्रति गाड़ी कीमत की चार गाडिय़ों की खरीद हुई। जबकि गृहमंत्री अनिल विज के लिए सबसे महंगी 65 लाख 75 हजार रुपये की मर्सटीज गाड़ी खरीदी गई। विपक्ष का नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा के लिए भी सीएम की तर्ज पर 36, 30657 रुपये कीमत की एक गाड़ी खरीद की गई। लाकडाउन में किसी का घर से बाहर निकलना व आना जाना बंद था, तब भी मंत्रियों ने हजारों किलोमीटर का सफर तय कर डाला और लाखों का तेल फूंक दिया। यह खुलासा आरटीआई की जानकारी में हुआ है। स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल सिंह परमार ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव से जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत 27 जुलाई को सूचना मांगी थी। जिसमें पूछा गया था कि हरियाणा सरकार के मंत्रियों व मुख्यमंत्री एवं अन्य वीआईपी लोगों के लिए कितनी गाडिय़ां खरीदी गई हैं और जनवरी से जुलाई माह तक कितने किलोमीटर गाडिय़ां चली हैं और इनमें कितने रुपये का तेज खर्च आया है। इसका जवाब सरकार की तरफ से भेजा गया है। जिसमें मुख्यमंत्री के लिए चार गाड़ी, गृहमंत्री के लिए एक मर्सटीज गाड़ी, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, शिक्षामंत्री कंवरपाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, कृषिमंत्री जेपी दलाल, कोआपरेटिव मंत्री बनवारीलाल, राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, राज्यमंत्री अनूप धानक, राज्यमंत्री संदीप सिंह, विपक्ष का नेता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा के लिए एक-एक नई गाड़ी की खरीद की गई है। इन गाडिय़ों की खरीद हाल ही में नए वित्त वर्ष के दौरान दर्शायी गई है। अहम बात यह है कि सीएम से लेकर मंत्रियों व राज्यमंत्री की प्रत्येक गाड़ी 36, 30657 में खरीदी गई है, जबकि गृहमंत्री अनिल विज की एक गाड़ी 65 लाख 75 हजार में खरीद हुई है, जो सबसे महंगी है। ये चली सीएम से लेकर मंत्री की जनवरी से जुलाई तक गाड़ी पद का नाम किलोमीटर तेल पर खर्च राशि 1. मुख्यमंत्री मनोहरलाल 20503 2181142. परिवहनमंत्री मूलचंद शर्मा 88090 858527 3. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता 51976 5635724. गृहमंत्री अनिल विज 54260 4771125. शिक्षामंत्री कंवरपाल 28287 8795406. कृषिमंत्री जेपी दलाल 27980 2969687. ओमप्रकाश यादव राज्यमंत्री 116456 11553608 . डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा 107988 10996569. बनवारीलाल कोआपरेटिव मंत्री 42918 51522410. संदीप सिंह राज्यमंत्री 71814 82291811. रणजीत सिंह बिजली मंत्री 91952 90590512. अनूप धानक राज्यमंत्री 83624 82780013. कमलेश ढांडा राज्यमंत्री 80950 86398414. दुष्यंत सिंह चौटाला डिप्टी सीएम 27351 329617 Post navigation 318 दिन के बाद भी नहीं मिल पाई झील की जानकारी अपीलकर्ता ने पालिका पर लगाया अधूरी जानकारी देने का आरोप सुनील स्वामी ने कार्यकर्ताओं सहित जेजेपी पार्टी को कहा अलविदा