गुरुग्राम। दिनांक 19.09.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया के किसान आंदोलन को आज 297 दिन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अहंकार में डूबी हुई है और किसानों से बात नहीं कर रही है।उन्होने कहा कि सरकार ने किसानों से 22 जनवरी को आख़िरी बार बात की थी।उन्होने कहा कि आठ महीने गुज़र जाने के बाद भी सरकार ने किसानों से कोई बात नहीं की जबकि किसानों ने सरकार को बातचीत के लिए चिट्ठी भी लिखी थी।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी समस्या का समाधान आपसी बातचीत से ही निकल सकता है। उन्होने कहा किसान लगातार पिछले दस महीनों से अपना घर बार छोड़कर तथा अपना काम धंधा छोड़कर दिल्ली के चारों तरफ़ धरनों पर बैठे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार अहंकार त्यागकर किसानों से बात करें और किसानों की माँगो को मानते हुए तीनों काले कानूनों को रद्द करके एमएसपी पर ख़रीद की गारंटी का क़ानून बनाए।

आज धरने पर बैठने वालों में पंजाब सिंह,बलवान सिंह दहिया,फ़ूल कुमार,रिटायर्ड विंग कमांडर एमएस मलिक,दलबीर सिंह मलिक,योगेश्वर दहिया,गोविंद लाल,हरी सिंह चौहान,मनीष मक्कड़,तनवीर अहमद,सतबीर सिंह,लखपत सिंह,जयप्रकाश रेडू, डॉक्टर सजजन सिंह, तारीफ़ सिंह गुलिया,आकाश चौधरी, तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे।

error: Content is protected !!