इस वर्ष ग्राम पटौदा खेड़ा , जिला झज्जर में मनाया जाएगा शहीदी दिवस समारोह।* 

19 सितंबर 2021 को गुरुग्राम में भोपाल सिंह राव, कार्यकारी अभियंता (रिटायर्ड) नगर निगम गुरुग्राम के निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 100 लोग सम्मिलित हुए।बैठक का मुख्य उद्देश्य शहीदी दिवस समारोह को पहले से भी ज़्यादा धूम – धाम व हर्ष उल्लास से मनाए जाने पर विचार विमर्श किया गया और समारोह की तैयारी पर भी चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए गुरुग्राम के पूर्व मेयर विमल यादव ने कहा कि देश वीर जवान जो सरहद पर देश की आन की रक्षा करते हुए मातृभूमि को समर्पित हो गए, ऐसे वीर जवानों के नाम एक दिन हमे अपनी पूरी श्रद्धा व निष्ठा से शहीदी दिवस को मनाना चाहिये।
वार्ड 22 से समाजसेवी नीरज यादव ने  बैठक के सामने अपने शब्द रखते हुए सभी से अपील की, के सभी लोग ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में समारोह में शिरकत करें।

इस वर्ष शहीदी दिवस समारोह का आयोजन 23 सितंबर 2021 को ग्राम पटौदा खेड़ा खेल स्टेडियम, जिला झज्जर में जिला झज्जर के स्थानीय गणमान्य जन द्वारा मनाया जायेगा, समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह शामिल होंगे।

इस मौके पर पूर्व मेयर विमल यादव, सतीश सरपंच, नीरज यादव, पूर्व पार्षद खजान सिंह, आर डब्लू ऐ प्रेजिडेंट नरेंद्र यादव, सेक्टरी बाबूलाल रस्तोगी,  पूर्व अध्यापक जयपाल सिंह पांचाल, मेंबर फूल सिंह, अतर सिंह, सतीश बंसल, अमित, राम मेहर दुहन व शहर के प्रतिष्ठित लोग सम्मिलित हुए।

error: Content is protected !!