– 23 सितम्बर को जिला झज्जर के पाटौदा गांव में आयोजित होगी शहीद सम्मान रैली
– मेयर मधु आजाद ने शीतला कॉलोनी, सुभाष नगर, राजीव नगर व जैकबपुरा सहित आसपास के क्षेत्रों में बैठक कर लोगों को दिया रैली में पहुंचने का निमंत्रण

गुरूग्राम, 17 सितम्बर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर लोगों के साथ बैठकें की तथा उन्हें शहीद सम्मान रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। मेयर ने शीतला कॉलोनी, सुभाष नगर, राजीव नगर, जैकबपुरा सहित आसपास के क्षेत्र में लोगों से मिलकर उन्हें रैली में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया।

मेयर ने कहा कि 23 सितम्बर को प्रात:10 बजे जिला झज्जर के गांव पाटौदा स्थित राव तुलाराम खेल स्टेडियम में शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें केन्द्रीय मंत्री एवं गुरूग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे तथा समरोह की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ द्वारा की जाएगी। समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह की सुपुत्री आरती राव उपस्थित रहेंगी।

मेयर ने कहा कि 23 सितम्बर का दिन प्रतिवर्ष हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हमें आजादी आंदोलन तथा इसके बाद मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों का हमेशा सम्मान करना चाहिए तथा विशेषकर बच्चों को शहीदों के बारे में जानकारी अवश्य देनी चाहिए। मेयर ने कहा कि शहीद सम्मान रैली में आजादी आंदोलन एवं बाद में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीरों को याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम के नागरिक इस रैली में बढ़-चढक़र भाग लें।

error: Content is protected !!