नगर निगम मानेसर ने शुरू किया कचरा प्रबंधन जागरूकता अभियान-हरीओम अत्री

मानेसर, गुरूग्राम, 15 सितम्बर। नगर निगम मानेसर के संयुक्त आयुक्त हरीओम अत्री ने कहा कि नगर निगम मानेसर द्वारा निगम क्षेत्र में कचरा प्रबंधन जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है। इसके तहत स्कूलों, मॉल, शॉपिंग कॉम्पलैक्स और बाजारों को कवर किया जा रहा है। ये जागरूकता अभियान नगर निगम मानेसर के आयुक्त मुनीष शर्मा के मागदर्शन में सफलतापूर्वक चल रहे हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार को गांव कासन स्थित दो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में ठोस कचरा प्रबंधन तथा प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के साथ सिटीजन कंसलटैंट जेनिथ चौधरी ने इंटरैक्शन सैशन किया तथा उन्हें कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कचरे के बारे में जानकारी देने के साथ ही रियूज, रिड्यूज व रिसाइकल कंसैप्ट, कचरा प्रबंधन का व्यवहारिक समाधान, कचरे से खाद बनाने तथा ई-वेस्ट एवं बायोमैडीकल वेस्ट हैंडलिंग आदि के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। इस मौके पर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक विजय कौशिक, सफाई सुपरवाईजर्स, शिक्षकगण तथा गांव के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!