पिछले 24 घंटे में जिला में कोरोना के 06 पॉजिटिव केस मिले

गुरुग्राम, 10 सितंबर। कोरोना महामारी से जारी जंग के बीच शुक्रवार को जिला में 04 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी। वहीं 06 नागरिकों को इस महामारी से संक्रमित पाया गया।

जिला में कोरोना की रफ्तार कम होने के बावजूद टेस्टिंग कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है । अब तक 19 लाख 497 टेस्ट करवाए जा चुके हैं जिनमें से 17 लाख 16 हजार 331 नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में जिला में 3053 टेस्ट किए गए।

गुरुग्राम जिला में अब तक 1 लाख 80 हजार 119 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके है। लोगों के स्वस्थ होने के साथ जिला में कोरोना संक्रमण में भी निरंतर कमी आ रही है। अब जिला में 65 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं, जिनमें से 60 मरीज होम आइसोलेशन में है।

कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज जिला में वैक्सीन की 20 हजार 157 डोज दी गई हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक वैक्सीन की 26 लाख 04 हजार 858 डोज दी जा चुकी हैं।

जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाए।
जिला में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में निरंतर गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन अभी इसका खतरा टला नही है। इसलिए पहले की तरह सतर्कता बरतते हुए प्रशासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों की पालना अवश्य करे।

error: Content is protected !!