आप सांसद सुशील गुप्ता ने भाजपा सरकार को बताया तालिबानी सरकार
-सरकार किसानों के प्रति अडियल रवैया अपना रही है, वह बातचीत से हल निकालने को तैयार नहीं’;-डा सुशील गुप्ता, राज्यसभा सांसद।

हांसी, 10 सितंबर। केंद्र और हरियाणा सरकार की किसानों के प्रति लगातार बरती जा रही बेरुखी और की जा रही ज्यातियों के खिलाफ आमजन को साथ जोडने के उद्देश्य से निकाली किसान मजदूर खेत बचाओ यात्रा को प्रदेश के हर जिले गांव में भारी समर्थन मिल रहा है। कल यात्रा का पांचवा दिन था, देर रात यह यात्रा उकलाना, बरवाला, नारनौंद होते हुए हांसी पहुंची, जिसकी शुरूआत हांसी के सिसाय पुल से आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद व हरियाणा सहप्रभारी डा सुशील गुप्ता, पार्टी के पश्चिम जोन अध्यक्ष लक्ष्य गर्ग, संयुक्त सचिव व हांसी से आप नेता सचिन जैन ने की

सिसाय पुल पर सैंकड़ों युवकों ने सचिन जैन के नेतृत्व में सांसद गुप्ता व यात्रा का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया, यात्रा शुरूआत होने के बाद डडल पार्क, लाल सड़क, चौपटा बाजार, बड़सी गेट, अंबेडकर चौक से गुजरी, तुलसी कल्याण केन्द्र पर आम आदमी पार्टी की इस यात्रा का जैन समाज ने भी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया

अपने स्वागत समारोह के दौरान डा सुशील गुप्ता ने कहा कि यात्रा को प्रदेश के हर क्षेत्र में समर्थन मिल रहा है। हरियाणा प्रदेश की जनता भाजपा व जेजेपी की गठबंधन सरकार से परेशान हो चुकी है व उसको बदलने का मन बना चुकी है। यही नहीं खटटर सरकार लगातार किसानों पर अपना दवाब बनाना चाह रही है। लेकिन किसानों की एकता के सामने वह बेबस नजर आ रही है। करनाल में दो दिन पूर्व हुई उनकी बातचीत भी किसानों से फेल हो गई। सरकार अडियल रवैया अपनाए हुए है।

उन्होंने कहा यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए, केंद्र सरकार पर दबाब बनाना है। उनकी यात्रा और किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के सामने सरकार को झुकने के लिए मजबूर एक ना एक दिन होना ही पडेगा।

उन्होंने कहा पिछले करीब 9 माह से विभिन्न स्थलों पर किसान अपनी इन तीनों काले कानूनों को वापिस लिये जाने और ,एमएसपी की गररंटी दिये जाने की मांग को लेकर बिना धूप, गर्मी, सर्दी और बरसात की परवाह किये सडकों पर बैठे है। दूसरी और केन्द्र की भाजपा सरकार अपनी हरियाणा सरकार के सहयोग से किसानों में फूट डालने, उन पर झूठे केस बनाने जैसे हथकंडे अपना रही है। इस आंदोलन में लगभग 600 सौ से भी ज्यादा किसानों ने अपनी शहादत दे दी, फिर भी किसान तीनों काले बिलों की मांगो को लेकर आंदोलन में बैठे है, यह उनकी एकता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि ,एक तरफ तो सरकार कहती है कि वह किसानों से भी बात करने को तैयार है। वह बातचीत के लिए बुलाती है, फिर कई घंटे खराब करने के उपरांत कहती है कि बातचीत विफल हो गई, दोष किसानों पर थोपती है। यही नहीं सरकार दूसरी तरफ किसानों पर लाठीचार्ज करवाती है। सरकार की यह दोहरी नीति अब किसान समझ चुका है।

हांसी में चुनाव के बारे में पूछने पर गुप्ता ने कहा कि फिलहाल यह यात्रा किसानों को लेकर है पर लोगो के प्यार को देखते हुए लग रहा है न केवल गांव में अपितु शहर में भी हर छोटे बड़े चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है

-यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के युवा जोन सचिव आदित्य अग्रवाल, जिला अध्यक्ष संजय बूरा, जगदीश तायल, सचिन ग्रोवर, वीरेंद्र नरवाल, सुमित शर्मा, जगमोहन तायल, राजेश सिंगला, के एल ग्रोवर, हितेश कागरा,कई अन्य पार्टी पदाधिकारी व अन्य समाजिक संगठनों के लोग शामिल हुई।

यात्रा हांसी से होते हुए हिसार में रात्रि विश्राम के लिए पहुंची। जहां से वह अगले दिन फतेहबाद, हिसार के लिए निकलेगी।

error: Content is protected !!