उर्जा विभाग द्वारा अधिकृत कंपनी द्वारा 25 वर्षो के पॉवर परचेज अग्रीमेंट के साथ लगाया जाएगा सोलर पॉवर प्लांट। गुरूग्राम , 10.09.2021 – उर्जा विभाग द्वारा अधिकृत कंपनी द्वारा मानेसर पुलिस लाईन, गुरूग्राम में बिजली आपूर्ति के लिए 305 किलो वाट का सोलर पॉवर प्लांट लगाया जाएगा। यह सोलर पॉवर प्लांट 25 वर्ष के लिए पावर परचेज एग्रीमेंट के साथ लगाया जायेगा। यह सौलर प्लांट रैस्को मॉड के अंतर्गत 305 किलो वाट क्षमता का ग्रिड कनैक्टिड रुफटोप सौलर पावर प्लांट है। सौलर पावर प्लांट लगाने के लिए पावर प्रचेज एग्रीमेंट हो चुका है।हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग द्वारा अधिकृत कंपनी के साथ यह पॉवर प्रचेज एग्रीमेंट 25 वर्ष के लिए किया गया है। यह कम्पनी अपने खर्च से ही पूरा सौलर पावर प्लांट लगाएगी और स्वयं उसकी देखभाल एवं रख रखाव करेगी। इस सौलर पावर प्लांट से बनी हुई बिजली 3 रुपए 60 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। जिससे मानेसर पुलिस लाईन में बिजली की आपूर्ति की जाएगी। सोलर पॉवर प्लांट 1 वर्ष में लगभग 3 लाख 70 हजार से 4 लाख यूनिट बिजली पैदा करेगा। इस सोलर पावर प्लांट से पुलिस लाईन मानेसर, गुरूग्राम को प्रति वर्ष 14.50 से 15.50 लाख रुपए की बचत होगी। Post navigation भौतिक चिकित्सा पद्धतियों द्वारा स्वयं उपचार खतरनाक हो सकता है केन्द्र सरकार द्वारा एम एस पी में बढ़ोतरी पर भाजपा किसान मोर्चा ने जताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार। – विरेन्द्र यादव चेयरमैन