श्रीमति कांता अरोड़ा देवता जी मेरा जन्म वर्ष 1939 में हिंदुस्तान के (अबपाकिस्तान) वहोवा कस्बा, जिलाडेरा गाज़ी खान में हुआ | मेरे पिता स्वर्गीय श्री पुन्नू राम डुडेजा, चीनी एवं गेंहूँ के बहुत बड़े व्यापारी थे | माँ स्वर्गीया श्रीमति तुलसी बाई धार्मिक विचारों से ओतप्रोत थी | नित्य प्रति गुरु ग्रन्थ साहब का पाठ करना उनका नियम था | मेरे चार बहनें एवं एक भाई है | भाई मुझसे छोटा है जिसका नाम दीनानाथ डुडेजा है, जो आब मोदीनगर (यूपी) में रहते है | मुझसे बढ़ी तीन बहनें थी, जो दो बड़ी बहनों का विवाह नुतकाणा जो अब पाकिस्तान में है हुआ | मैंने वहोवा में ही दूसरी तक पढाईकी| हमारे घर के पास आनंदपुर साहब की कुटिया थी| उस समय वहाँ महात्मा तग्गा राम जी सेवा करते थे | मेरा जुड़ाव बचपन से ही सत्संग से रहता था | मैं प्रतिदिन कुटिया सत्संगसुनने जाया करती थी | मैं कक्षा तीसरी में थी कि 14 अगस्त को 1947 को पाकिस्तान बनने की घोषणा हुई और पता चला कि दंगे-फसाद शुरू हो गये है | हमें उस दयनीय स्थिति में अपना घर, व्यापार सब कुछ छोड़कर आना पड़ा | जोलोग बड़े घुल-मिलकर रहते थे, अचानक ही हमारे खून एवं इज्जत के प्यासे हो गए | वहाँ से आने के बाद हमसबसे पहले कैथल स्टेशन पर लगभग 2 से 3 महीने रुके | जो सरकार देती उसी से गुजारा करते| कैथल के बाद हमें जींद और फिर रोहतक भेज दिया | वहाँ मेरे पिताजी के मित्र जो हमसे बिछड़ गये थे मिले और वह हमें फिरोज़पुर झिरका ले आये | मेरे पिताजी ने अपने चचेरे भाईयों श्री नौबत राम एवं श्री होवन दास के साथ बड़ी मेहनत करके अपना व्यापार जमाया | यहाँ आकर मुझे तीसरी कक्षा में दाखिला मिला | इत्तेफाक की बात है कि जिस विद्यालय में मेरा दाखिला हुआ वहाँ मुझे अध्यापिका वही मिली जो विभाजन से पूर्व थी | मैं पढाई में बहुत अच्छी थी | माता-पिता के साथ कठिनाई के वक्त उनका पूरा हाथ बांटती थी | मेरा विवाह 01-07-1955 को श्री उत्तम चन्द अरोड़ा जी के साथ हुआ और हम पहले भिवानी और फिर गुड़गाँव सैटल हो गये | मुझ पर मेरे गुरु महाराज, प्रात: स्मरणीय, अनंत विभूषित महंत मनोहर दास जी (बगीची बाबा माधव दास) की अपार कृपा हुई और दुःख के समय उन्होंने गुरु परम्परा को निभाते हुए, वर्ष 1972 में शिवाजी नगर, गुरुग्राम में मंदिर श्री बालाजी (हनुमान जी) महाराज की सथापना अपने कर-कमलों से की और दीक्षा प्रदान कर दरबार लगाने के लिए आदेश दिया व तभी से गुरुदेव जी की आज्ञा एवं हनुमान जी महाराज, मेरे इष्टदेव की कृपा से भभूति के रूप में दरबार में भक्तजनों को प्रसाद बांटा जाता है | मेरी हार्दिक इच्छा यही है कि मैं इसी प्रकार जितना भी मुझसे बन सके सभी की सेवा करती रहूँ एवं मेरे इष्टदेव हनुमान जी महाराज सभी के मनोरथ पुरे करते रहे | सभी को शुभकामनाएं / आशीर्वाद Post navigation सरकार द्वारा रबी फसलों की एमएसपी की बढ़ोतरी पिछले 12 सालों में सबसे कम-चौधरी संतोख सिंह। हरियाणा में निवेश एवं रोजगार के लिए राज्य सरकार के प्रयास ला रहे रंग