चण्डीगढ, 7सितम्बर:-हरियाणा रोङवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के वरिष्ठ राज्य उप-प्रधान बलवान सिंह दोदवा, डिपो प्रधान चन्द्रभान सोलंकी,सचिव रामकुमार शिशवाल, वरिष्ठ उप-प्रधान धन सिंह गुहणा, कैशियर विनोद तिहाङा, आडिटर सत्यवान कुंवारी व कार्यालय सचिव जगदेव सिंह यादव ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए बताया कि युनियन द्वारा डिपो स्तर की समस्याओं को लेकर दिये गये मांग पत्र पर 30 सितम्बर को महाप्रबंधक के साथ हुई बैठक में बनी सहमति के तहत अगर 15 सितम्बर से पहले 2वर्ष की सेवा पुरी कर चुके कर्मचारियों को कन्फ़र्म नहीं किया, पात्र सभी कर्मचारियों का एसीपी नहीं लगाया व वर्ष 2018 के बकाया पङे ओवरटाईम का भुगतान नहीं किया तो एक बार फिर से युनियन व कार्यवाहक महाप्रबंधक में टकराव होगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी डिपो प्रशासन की होगी। उन्होंने बताया कि डिपो स्तर काफी आर्थिक समस्याएं जैसे कि एरियर, ओवरटाईम, शिक्षा भत्ता, रात्रि भत्ता, एसीपी, एलटीसी, मैडिकल बिल व अन्य अदायगी काफी लम्बे अरसे से लम्बित पङी हुई हैं जिनको लेकर डिपो कमेटी ने 18 फरवरी को 11सुत्रिय मांग पत्र डिपो प्रशासन को सौंपा था। महाप्रबंधक ने 30 अगस्त को डिपो कमेटी से बैठक करके 31अक्तूबर तक सभी आर्थिक समस्याओं की अदायगी करने तथा पात्र सभी कर्मचारियों को कन्फ़र्म करने, पात्र सभी कर्मचारियों का एसीपी लगाने व वर्ष 2018 के बकाया पङे ओवरटाईम का भुगतान 15 सितम्बर तक करने का आश्वासन दिया था। युनियन ने चेतावनी दी है कि अगर दिये गये आश्वासन के तहत तय समयानुसार सभी मांगें लागू नहीं हुई तो तुरंत डिपो कमेटी की बैठक बुलाकर आन्दोलन की घोषणा की जाएगी। जिसकी सारी जिम्मेदारी डिपो प्रशासन की होगी। Post navigation रोड़वेज कर्मचारियों ने किया पंजाब रोड़वेज कर्मियों की हड़ताल का समर्थन भाजपा हरियाणा में तानाशाही शासन चलाना चाहती है: अभय सिंह चौटाला