नालों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू, एसडीएम ने सफाई कार्य के निरीक्षण को लेकर मॉनीटरिंग कमेटी का किया गठन हांसी ,5 सितम्बर । मनमोहन शर्मा शहर में पिछले दिनों थोडी सी बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी । लोगों का कहना है कि सफाई के नाम पर लारवों स्पए खर्च किए है मगर वे जमीन स्तर पर काम दिखाई नही पड़ते है । पैसे का दुरपयोग का आरोप लोग लगा रहे है । केवल खाना पूर्ति व प्रचार के माध्यम से सफाई करवाए जाने का प्रचार कर रहे है ।पानी निकासी के नाम पर करोड़ों के खर्च के बाबजूद शहर में बारिश का पानी जमा रहता है Iइस समस्या के हल करने के लिए एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत ने सफाई कार्य के निरीक्षण को लेकर मॉनीटरिंग कमेटी का किया गठन । हांसी। हांसी शहर में बरसात के समय में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से रोकने के लिए विधायक विनोद भ्याणा और एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत के निर्देशानुसार नगर परिषद ने बरसाती नालों की सफाई का काम युद्ध स्तर पर शुरू करवा दिया है। इसको लेकर ठेकेदार ने अतिरिक्त लेबर लगाकर कार्य करवाना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि एसडीएम ड. जितेंद्र अहलावत ने गत दिवस शहर में विभिन्न स्थानों पर जलभराव को लेकर हालात का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंंने नगर परिषद के अधिकारियों को मौके पर बुला कर ठेकेदार से नालों की सफाई तुरंत शुरू करवाने को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत के कड़े निर्देशों के बाद नगर परिषद अधिकारियों ने ठेकेदार से नालों की सफाई का काम शुरू करवा दिया। इस दौरान नगर परिषद के जेई राहुल और जितेंद्र खांडा ने सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि विधायक विनोद भ्याणा व एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत के निर्देशानुसार बरसाती नालों की सफाई का काम शुरू हो गया है और यह कार्य बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। वहीं एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत ने कहा कि नालों की सफाई कार्यों को लेकर मॉनीटरिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है जो सफाई कार्यों की निगरानी करेगी। उन्होंने भी शहरवासियों से सफाई कार्य का निरीक्षण करने और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही किए जाने पर अधिकारियों को इसके बारे में सूचित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में शहर की जनता की भागीदारी सबसे अहम है। उन्होंने हांसी शहर की जनता से भी अपील की है कि वो भी इस कार्य में अपना सहयोग दें और नालों में कुड़ा-कर्कट और पॉलीथीन ना डालें। इनके कारण नाले रूक जाते हैं और इसके कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि सीवरेज के ठप्प होने का मुख्य कारण पॉलीथीन हैं। Post navigation पिछड़ा वर्ग को सुप्रीम कोर्ट ने दिया हक, सैलजा ने किया स्वागत पुलिस ने ढ़ाणा खुर्द के रहने वाले सतबीर को दो व्यक्तियों की जान बचाने व 112 पर सूचना देने पर उससे नकदी व प्रशंशा पत्र कर सम्मानित किया