पंचकूला— द् ब्रिटिश स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया, जिसे बच्चों और शिक्षकों ने बहुत ही उत्साह के साथ मनाया। बच्चों ने महान दार्शनिक शिक्षाविद डॉ राधाकृष्णन को शिक्षक दिवस पर स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को उन्नति की ओर अग्रसर करना चाहिए। ऑनलाइन समारोह के दौरान बच्चों द्वारा शिक्षकों का अभिनंदन किया गया। छात्रों ने शिक्षकों के प्रति प्यार और कृतज्ञता व्यक्त की। विशेष ऑनलाइन असेंबली में स्कूल के छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने स्किट, भाषण, नृत्य, रोलप्ले किए तथा अपनी अध्यापिकाओं के लिए गीत एवं कविताओं का वाचन भी किया। छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रयास तथा उनके मार्गदर्शन के लिए उन्हें धन्यवाद किया। की।बच्चों के अभिभावकों ने अध्यापिकाओं की इस कठिन समय में बच्चों के लिए प्रकाश बनकर उनके जीवन में रोशनी करने के लिए प्रशंसा की। उन्हें जल्दी ही विद्यालय खुलने की उम्मीद है। शिक्षकों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मनोरंजक खेलों और गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती गीतिका सेठी जी ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत हैं। वह माँ की तरह संरक्षक, पिता की तरह मार्गदर्शक बनकर बच्चों को हमेशा सही मार्ग दिखातें हैं। कोविड- 19 के कठिन समय में शिक्षक ने सीखने की निरंतरता सुनिश्चित कर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और भलाई में पूर्णतः योगदान दिया। उन्होंने उनके प्रयासों की बहुत सराहना की । Post navigation प्रदेश में बेरोजगारी पूरे देश में सबसे अधिक: चौधरी ओमप्रकाश चौटाला हमारा जो सबसे पहला उद्देश्य है देश फिर पार्टी और फिर हमारी खुद की बारी आती है। निर्मल बैरागी