बोध राज सीकरी के प्रयास से झुग्गी-झोपड़ी में टीकाकरण का आयोजन – रमेश कुमार / अनिल कुमार

गुरुग्राम, 04 सितंबर। आज हरियाणा प्रान्त के सी.एस. आर. ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री बोधराज सीकरी के प्रयास से और हमारे आग्रह से ऐसी बस्ती में टीकाकरण का आयोजन किया जहाँ केवल मजदूरों के और अत्यंत गरीब तबके के लोग रहते है जिनके लिए टीकाकरण के लिए किसी और स्थान पर जाना पूरी दिहाड़ी खराब होती है और वो सरकार की इस सुविधा से वंचित रह जाते है | 

गरीबों के मसीहा और निचले तबके के लोगों के दर्द को समझने वाले श्री बोध राज सीकरी जी से हमने आग्रह किया और उन्होंने तुरंत हमारी प्रार्थना उचित सम्बंधित अधिकारियों तक पहुंचा करके आज अपने कर-कमलों द्वारा टीकाकरण कैंप का श्री गणेश किया और वहाँ आकर, जो लोग टीकाकरण के लिए खड़े थे उन्हें अनुशासित कर पंक्तिबद्ध करवाकर कार्यक्रम में“दो गज दूरी” का पालन करवा कर एक ज्वलंत उदाहरण पेश किया |  ये वेक्सीनेशन केंप स्वर्गीय तेज भान कुमार और माता वंती बाई जी को समर्पित है।

श्री बोध राज सीकरी जी के कर कमलों से इस कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें रमेश कुमार,भारत भूषण, अनिल कुमार, जितेन्द्र कुमार,पवन कुमार, सुदेश वर्मा, मुरली,दलीप कुमार जी ने भरपूर सहयोग किया। रमेश कुमार जी का विशेष योगदान रहा।श्री बोध राज सीकरी जी का सभी सदस्यों की तरफ से तहेदिल से धन्यवाद।

इससे पूर्व सीकरी जी के माध्यम से कोविड टेस्ट का विशाल कार्यक्रम श्री श्याम मंदिर में और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का डी. एल. एफ., गीता भवन न्यू कॉलोनी, आर्य समाज मंदिर अर्जुन नगर, साईं मंदिर अर्जुन नगर, चोटी पंचायत न्यू कॉलोनी, इत्यादि स्थानों पर समय – समय पर आयोजन कर रहे है, जिसके कारण हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे है |

जहाँ एक ओर हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री पूरे देश के लिए और हरियाणा के तेजस्वी मुख्यमंत्री पूरे प्रान्त के लिए, ठीक उसी प्रकार समाजसेवी श्री बोध राज सीकरी जी गुरुग्राम के वासियों के लिए प्रयासरत है |

You May Have Missed

error: Content is protected !!