-अभियान के तहत महिलाओं व बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने के लिए किया जा रहा है प्रेरित

गुरूग्राम, 03 सितंबर। जिला में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत 1 सितंबर से ‘पोषण माह’ का आयोजन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग गुरूग्राम के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आज जिला की विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर सभी महिलाओं को ‘पोषण शपथ’ दिलवाई गयी।

जिला गुरुग्राम की महिला एवं बाल विकास अधिकारी नेहा दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिला में एक सितंबर से शुरू हुए पोषण माह कार्यक्रम के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों को साप्ताहिक कैलेंडर के हिसाब से बांटा गया है। जिसमे प्रति सप्ताह विभिन्न प्रकार की जागरूक गतिविधियों व प्रेरक कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं व बच्चों को संतुलित आहार लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

पौधरोपण कर ‘पोषण शपथ’ दिलवाई
नेहा दहिया ने बताया कि पोषण माह कार्यक्रम के तहत इस सप्ताह जिला की विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं द्वारा पौधारोपण करवाकर उनको ‘पोषण शपथ’ दिलवाई जा रही है। इसके साथ साथ महिलाओं व बच्चों को संतुलित व पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ उन्हें डाईट चार्ट के बारे में बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त साप्ताहिक कैलेंडर के अनुसार प्रथम सप्ताह में कुपोषण से बचाव, स्वच्छता, बच्चों की ग्रोथ मॉनीटरिंग, महिला गोष्ठी, मैडिकल प्लांट के प्रमोशन आदि सहित कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जा रही है।

नेहा दहिया ने कहा कि जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी स्तर पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुपोषण के खिलाफ अभियान में कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर सभी की भागीदारी सुनिश्चित की करने के प्रयास भी निरन्तर जारी है।

error: Content is protected !!