पाँच सितंबर को होगी विशाल किसान महापंचायत गुरुग्राम। दिनांक 03.09.2021 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि पाँच सितंबर को मुज़फ़्फ़रनगर उत्तरप्रदेश में विशाल किसान महापंचायत होगी।उन्होंने बताया कि किसान महापंचायत संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले होगी।किसान महापंचायत में देशभर से लाखों लोग शामिल होंगे। धरने को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज किसान आंदोलन को 281 दिन हो गए हैं।उन्होंने कहा कि सरकार हठधर्मिता अपनाए हुए हैं और किसानों से बात नहीं कर रही है।उन्होंने कहा कि किसान सरकार द्वारा तीन काले क़ानून बनाए जाने के विरोध में लगातार 281 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि किसानों की वर्षों पुरानी माँग थी की एमएसपी की गारंटी का क़ानून बने लेकिन सरकार ने वह कानून ना बनाकर जनता पर तीन काले क़ानून ज़बरदस्ती थोप दिए। उन्होंने कहा कि मुज़फ़्फ़रनगर में किसान महापंचायत में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति बनायी जाएगी तथा किसान आंदोलन को और तेज किया जाएगा ताकि तीनों काले कानूनों को रद्द करवाया जा सके और एमएसपी की गारंटी का क़ानून बनवाया जा सके। आज धरने पर शामिल होने वालों मे पंजाब सिंह,फूल कुमार,बलवान सिंह दहिया,योगेश्वर दलिया,नवनीत रोजखेड़ा,डॉक्टर सारिका वर्मा,विजय यादव,प्रकाश महलावत,किशोर महलावत,अमित पंवार, तनवीर अहमद,मनोज झाड़सा,अनिल ढिल्लों,रिटायर्ड कमांडेंट सत्यवीर सिंह,आकाशदीप तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे। Post navigation मामला फर्जी वोटों का उच्चतम न्यायालय ने पूर्वमंत्री को 18 अक्तूबर को पेश होने के दिए आदेश विधायक की पीड़ा का स्वर, उग्रवादियों से भी बदतर जींद के अफसर