– शिक्षक दिवस पर प्रात: 6 बजे से 9 बजे तक मालिबु टाऊन में होगा नेबरहुड राहगिरी डे गुरूग्राम, 2 सितम्बर। कोरोना महामारी के चलते पिछले काफी दिनों से राहगिरी डे की बाट जोह रहे गुरूग्राम के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षक दिवस पर इस रविवार गुरूग्राम के नागरिक राहगिरी डे कार्यक्रम का हिस्सा बन विभिन्न गतिविधियों का लुत्फ उठा पाएंगे। रविवार को प्रात: 6 बजे से 9 बजे तक सैक्टर-47 स्थित मालिबु टाऊन में नेबरहुड राहगिरी डे का आयोजन धूमधाम से मनाया जाएगा। आने वाले रविवार को आयोजित होने वाले राहगिरी डे कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। यह कार्यक्रम राहगिरी फाऊंडेशन द्वारा जिला प्रशासन गुरूग्राम, नगर निगम गुरूग्राम, हरियाणा पुलिस एवं जुबिलैंट फूड वक्र्स के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। राहगिरी कार्यक्रम में जुंबा, बैंड, फ्लैश मॉब, योगा, ओपन माईक, फन गेम्स, म्यूजिकल चेयर, साइकलिंग, बोनसायर, फन बर्नर, स्केटिंग, रैली, रनिंग, क्रॉस फिट योगा, स्ट्रीट प्ले, म्यूजिक बैंड, पेंटिंग कंपीटिशन, पोट्री, स्पून लैमन, सैक रेस, टग ऑफ वॉर, स्तापु, पिठू, फूड स्टॉल, सेल्फी बूथ, मस्कट आदि फिटनेस, आर्ट, स्पोर्टस संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। राहगिरी कार्यक्रम में इलैक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के प्रति भी नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। Post navigation पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरुकता रैली महिलाओं के लिए ब्रह्मास्त्र है डायल 112 का पैनिक बटन