गुडग़ांव, 1 सितम्बर (अशोक): बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के बजीराबाद गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को पोषण अभियान के तहत रैली निकाली और महिलाओं को शपथ भी दिलाई गई कि वे अपने बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए उनका पूरा ध्यान रखेंगी और सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ भी उठाएंगे।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अल्पना वर्मा, आशा रानी, ललिता आदि ने बताया कि रैली बजीराबाद ढाणी से शुरु होकर गांव के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई आंगनवाड़ी केंद्र पर संपन्न हुई। रास्ते में ग्रामीणों को कुपोषण के प्रति जागरुक भी किया गया कि वे बच्चों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। ग्रामीण महिलाओं ने भी रैली बढ़-चढकर भाग लिया और उन्होंने आश्वस्त किया कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखेंगी और विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं का भी लाभ अपने बच्चों को दिलाएंगी।

error: Content is protected !!