– मेयर तथा निगमायुक्त ने बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश.
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 863 करोड़ रुपए की 24 बड़ी परियोजनाओं पर किया जा रहा है कार्य

गुरूग्राम, 31 अगस्त। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद की अध्यक्षता में मंगलवार को निगम द्वारा बड़ी परियोजनाओं पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मेयर ने इन परियोजनाओं के निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए नाराजगी जाहिर की।

मेयर ने कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरे किए जाने सुनिश्चित किए जाएं। अगर कोई एजेंसी वर्क अलॉट होने के बाद कार्य शुरू नहीं करती है या कार्य धीमी गति से किया जा रहा है तो उसके खिलाफ नियमानुसार पेनल्टी लगाने आदि की कार्रवाई की जाए। उन्होंने बड़ी परियोजनाओं के निर्माण की ऑनलाइन निगरानी व्यवस्था शुरू करवाने के निर्देश भी बैठक में दिए। मेयर ने राव बिरेन्द्र सिंह खेल परिसर वाजीराबाद कि आधारशिला जल्द रखवाने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा मेयर ने कहा कि सदर बाजार मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य 15 अगस्त 2022 तक पूरा करवाना सुनिश्चित किया जाए तथा शेष 2 पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जाए। उन्होंने ओल्ड जेल काम्प्लेक्स से अतिक्रमण हटवाकर उसका सौंदर्यीकरण करवाने तथा सदर बाजार स्थित मलेरिया अस्पताल के जर्जर भवन का निर्माण करवाने की भी बात कही। बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्कों में स्थापित 41 माइक्रो एसटीपी में से कुछ का निरीक्षण मेयर तथा निगमायुक्त द्वारा सयुंक्त रूप से किया जाएगा।

मेयर ने तीनों अधीक्षक अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने डिवीजनों में स्थित निगम पार्षदों के साथ बैठक करके उनके वार्ड से संबंधित कार्यों को करवाने तथा समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करवाना सुनिश्चित करें। मेयर ने ईईएसएल की धीमी कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सदन की सामान्य बैठक में निगम पार्षदों द्वारा चिन्हित स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्णय हुआ था। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जल्द से जल्द इन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएं।

बैठक में नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने विकास कार्यों में तेजी लाने, गुणवत्ता बनाए रखने सहित अधीक्षक अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे निर्माण साइटों का समय-समय पर मौका निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य का एस्टिमेट बनाने से पूर्व कार्यकारी अभियंता मौका मुआयना जरूर करें। निगमायुक्त ने व्यापार सदन में बनने वाले निगम कार्यालय भवन की निर्माण साइट से अतिक्रमण हटवाकर उसकी फेंसिंग करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 863 करोड़ रुपए की लागत से 24 बड़ी परियोजनाओं का निर्माण कार्य शामिल है। इन 5 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली इन  परियोजनाओं में मुख्य रूप से बाल भवन ऑडिटोरियम सेक्टर-4, 3 स्थानों पर मल्टीलेवल कार पार्किंग, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, व्यापार सदन में निगम कार्यालय भवन, एमसीजी ऑफिस बिल्डिंग, राव बिरेन्द्र सिंह खेल परिसर वजीराबाद, सांस्कृतिक केंद्र सहित विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक केंद्रों का निर्माण शामिल है।

समीक्षा बैठक में चीफ इंजीनियर ठाकुरलाल शर्मा, एसई राधेश्याम शर्मा, विवेक गिल एवं रमेश शर्मा उपस्थित थे।

error: Content is protected !!