बोध राज सीकरी की अगुवाई में ऑल पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम ने किया अद्भुत व्यक्तित्व अरूण चुघ रूदरपुर का अभिनंदन

गुरुग्राम – ऑल पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन ने श्री अरुण चुग , जिन्होंने ने कोविनड 19 में 210 म्रत शरीर का दाह संस्कार अपने हाथों से किया उनको एसोसीएशन ने सम्मानित किया।

आल पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन गुड़गांव ने बोध राज सीकरी समाज सेवी उद्योगपति पदाधिकारी भाजपा कार्यकारिणी सदस्य और हरियाणा स्टेट सी॰एस॰आर॰के वाईस चेयरमैन मुख्य अतिथि थे की हाज़िरी में अभिनंदन समारोह आयोजित किया l आज के कार्यक्रम में टीम ने पहले बोधराज सिकरी जी का फूलों माला और समृती चिन्ह देकर स्वागत किया और उन्होंने अपनी विशेष शैली में समाज सेवा के निमित अपने विचार भी रखे l

इनकी उपस्थिति में और यद वंश चुघ की अध्यक्षता में और डी एन कवातरा सचिव मंच संचालन किया और उत्तराखंड के रूदरापुर सीटी वन के निवासी हैडमास्टर अरूण चुघ जी जो मोतीपुर में प्राथमिक विद्यालय में कार्यरतहै उनका अभिनन्दन और मोमेंट और फूलों की माला से किया जिन्होंने वहां कोविनड 19 में २१० डेड बॉडी का राम बाग श्मशान मे दाह-संस्कार अपनी टीम जगबीर सिंह जी विक्रम सिंह जी और अन्य पांच साथियों की टीम के साथ शहीद भगत सिंह जी से प्रेरणा लेकर किया l उन्होंने भारत ही नहीं विश्व में मिसाल कायम की l बे प्रतिदिन लगभग एक दर्जन डेड बॉडी का दाह-संस्कार करते थे सुबह 9.30 बजे से शाम सात बजे तक एम्बुलैंस से डेड बॉडी उतार कर जिन्हें परिजन हाथ नहीं लगाते थे ये उनका दाह-संस्कार खुद करते थे और डी एन कवातरा ने कहा कि “अपने हित जो काम करेगा नाती तक सम्मान पर हित के जो काम करेगा युगों युगों सम्मान”अरूण चुघ ने भी पर हित के काम करके युगों युगों सम्मान पा लिया है हमारे चीफ़ पेटरन बी के खोसला जी ने अरूण चुघ जी और उसकी टीम को सम्मानित किया l

एस के भाटिया सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने भी सम्मान किया l के के सिंधवानी वित सचिव, एम सी गुलाटी, जनरल सेक्रेटरी , एम आर कुमार, उप प्रधान, विजय बाठला, उप प्रधान , आर के कोचड, उप प्रधान , गोरव चुघ , गोतमि चुघ , मुकेश कवातरा , ओ पी शर्मा प्रधान सीनियर सिटीजन फोरम सैक्टर23 , हरीश खुराना , प्रधान सनीयर सीटीजन फ़ोरम पालम विहार l निगम पार्षद रविन्द्र यादव भी कार्यक्रम में आए और असोसीएशन ने उनका भी गर्मजोशी से अभिनंदन किया l यद वंश कुमार चुघ ने भी अपने दिल की गहराई से विचार रखे l गुलाटी साहिब ने भी विचार रखे I सैक्टर 23 साउथ जौन के प्रधान वेद यादव जी और पश्चिम जोन के प्रधान अशोक यादव जी भी उपस्थिति थे।

अन्त में जल पान करवाया गया और कार्यक्रम समाप्त हुआ l धारावाहिक शैली से सीकरी ने सम्बोधन कर सबको मन मोह लिया और क्वतरा जी की शायरी ने समा बांध दिया।

error: Content is protected !!