जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में दी गई जानकारी गुरुग्राम में जलापूर्ति को सुचारू और बेहतर किया जा रहा – सुधीर राजपाल गुरुग्राम, 27 अगस्त 2021 । गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा जलापूर्ति को सुचारू और बेहतर किया जा रहा है।गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में गत सायं एक बैठक हुई। इसमें बताया गया कि जलापूर्ति के लिए बिछाई गई भूमिगत पाइप लाइन को स्काडा (सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डाटा एक्विजिशन) से जोड़ा गया है। इसके तहत जलापूर्ति को ऑनलाइन जांचा जा सकता है और नियंत्रण किया जा सकता है। इससे अनाधिकृत एवं गैर राजस्व पानी पर नियंत्रण होगा। जलापूर्ति की सही मात्रा के अनुसार उचित बिलिंग होगी। श्री राजपाल ने निर्देश दिए कि जलापूर्ति को ओर बेहतर व उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक बनाया जाए। व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए अन्य विशेषताओं पर भी ध्यान दिया जाए। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा 12.5 किलोमीटर लंबी 1200 एमएम की भूमिगत पाइप लाइन बसई – धनवापुर के बीच में बिछाई गई है। इसी पाइपलाइन से इन क्षेत्रों की सभी कालोनियों को जलापूर्ति की जा रही है। इस पाइपलाइन के अंतर्गत आने वाले बसई, डूंडाहेड़ा, कार्टर पुरी, मुल्लाहेड़ा, पालम विहार, सराय गांव, कोलंबिया एशिया, मारुति सुजुकी प्लांट, सूर्य विहार, सेक्टर 14, 18, 21, 22, 23ए, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, चौमा खेड़ा, राजीव नगर, ओल्ड डीएलएफ कॉलोनी, मानसरोवर बिल्डिंग, बेस्टटेक बिल्डिंग इत्यादि क्षेत्रों के 31 भूमिगत पानी के टैंकों को भी जोड़ा गया है। जिससे पानी की आपूर्ति को ‘जल मित्र’ ऐप पर हमेशा देखा जा सकता है। इस बैठक में जीएमडीए के मुख्य अभियंता प्रदीप कुमार, अधीक्षक अभियंता राजेश बंसल, कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा, सलाहकार स्मार्ट सिटी, पीके अग्रवाल एवं प्रोजेक्ट अभियंता रविंद्र कुमार मौजूद रहे। Post navigation वेयर हाउस निर्माण को लेकर रेडक्रॉस सचिव ने की नगराधीश से मुलाकात जिला में शुक्रवार को 03 लोगों ने कोरोना को दी मात, कोरोना के 05 पॉजिटिव केस मिले