ओबीसी_आरक्षण में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लागू करें ! केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने ओबीसी आरक्षण मामले में हरियाणा में नौकरियों व दाखिले में ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पिछड़ा वर्ग के लिए न्याय बताया है। राव ने कहा कि हरियाणा सरकार जल्द से जल्द सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले को लागू कर पिछड़ा वर्ग को न्याय देने का काम करें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने शिक्षण संस्थाओं में ओबीसी व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को आरक्षण देकर लोगों को राहत देने का फैसला किया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा की सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा सरकार को 3 महीने के अंदर इंदिरा साहनी फैसले के अनुसार ओबीसी आरक्षण की क्रीमी लेयर तय करने को कहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए उसे लागू करने का निर्णय लें ताकि प्रदेश के ओबीसी वर्ग को न्याय मिल सके। राव ने कहा कि वे इस विषय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बात कर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को जल्द से जल्द लागू करने की मांग रखेंगे। Post navigation यह कैसी लोकतांत्रिक मोदी-भाजपा-संघी सरकार ? विद्रोही विधायक लक्ष्मण यादव ने विस में जोर शोर से उठाई अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग