प्रतिष्ठान में काम करते हुए श्रमिक की कटी अंगुलियां

गुडग़ांव, 26 अगस्त (अशोक): औद्योगिक क्षेत्रों मे श्रमिकों की सुरक्षा पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। श्रमिक नेता अजय कुमार का कहना है कि प्रतिष्ठान में मशीनों पर काम करते समय उन्हें सुरक्षा के सभी उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए जाते, जिससे सदैव दुर्घटना घटित होने का भय बना रहता है और दुर्घटनाएं होती भी रहती हैं।

उनका कहना है कि गत दिवस आरकोटेक प्रतिष्ठान में काम करते समय श्रमिक अजय कुमार की अंगुलियां कट गई। उनका आरोप है कि प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, उधर श्रम विभाग का स्वास्थ्य एवं सेफ्टी विभाग का रवैय्या भी ढुलमुल ही रहा है।

उन्होंने श्रम विभाग से मांग की है कि दुर्घटना में अंगुलियां गवां चुके श्रमिक का पूरा ध्यान रखा जाए और इस दुर्घटना की जांच कर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही भी की जाए। यदि श्रम विभाग का स्वास्थ्य एवं सेफ्टी विभाग प्रबंधन पर कोई कार्यवाही नहीं करता है तो श्रमिक यूनियन को आंदोलन शुरु करना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी श्रम विभाग व प्रबंधन की ही होगी।

Previous post

शुक्रवार को मेगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत 239 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज

Next post

पोस्को इंडिया ने स्कूल में लगवाया 5 किलोवाट का सोलर पैनल छात्रों की शिक्षा में अब नहीं आएगा कोई व्यवधान

You May Have Missed

error: Content is protected !!