सामूहिक मांग पत्र का समाधान न होने पर श्रमिकों ने उलटी यूनिफार्म पहनकर किया विरोध प्रदर्शन

गुडग़ांव, 26 अगस्त (अशोक): आईएमटी मानेसर स्थित नपीनो ऑटो के श्रमिकों का विवाद सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। मार्च 2019 को श्रमिक यूनियन द्वारा प्रबंधन को दिए गए सामूहिक मांगपत्र का अभी तक कोई निपटारा नहीं हुआ है। जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। श्रमिक यूनियन प्रबंधन से समय-समय पर आग्रह करती रही है कि सामूहिक मांगपत्र पर बैठक कर इसका समाधान किया जाए।

लेकिन प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। यूनियन के प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए वीरवार को श्रमिकों ने अपनी यूनिफार्म को उलटा पहनकर प्रदर्शन करते हुए अपना कार्य किया ताकि प्रबंधन उनके इस विरोध को देखते हुए सामूहिक
मांगपत्र पर वार्ता निश्चित कर दे। उनका कहना है कि यदि प्रबंधन ने अब भी श्रमिकों की समस्याओं का समाधान कराने का कोई प्रयास नहीं किया तो श्रमिकों को मजबूर होकर आंदोलन शुरु करना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की ही होगी। उनका कहना है कि प्रबंधनों की हठधर्मिता के कारण औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक अशांति उत्पन्न होने का अंदेशा पैदा हो गया है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!