चंडीगढ़, 23 अगस्त- हरियाणा के अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बताया कि दिनांक 27.02.2021 को संत शिरोमणी गुरू रविदास जी की जयन्ती समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा की गई थी कि डा 0 बी 0 आर 0 अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत मकान मरम्मत के लिए मिलने वाली आर्थिक सहायता का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले समाज के सभी परिवारों को दिया जाएगा और आर्थिक सहायता की राशि 50,000 / – रुपये से बढ़ाकर 80,000 / – रुपये कर दी जाएगी । हरियाणा के अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री डॉ बनवारी लाल आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इस बारे सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कुल 7,76,771 परिवार हैं। इनमें से कुल 4,02,305 परिवार अनुसूचित जाति और 3,74,466 परिवार समाज के अन्य वर्गों से सम्बन्धित हैं। यदि इन 7,76.771 परिवारों में से 2.5 प्रतिशत परिवार इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए कुल 15,536.00 लाख रूपए की आवश्यकता होगी। वर्तमान वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में इस स्कीम में कुल 5000.00 लाख रूपए की व्यवस्था की गई है। अत: उपरोक्त व्यवस्था करने के लिए कुल 10,536.00 लाख रू0 के अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होगी। इस सम्बन्ध में मुख्य मंत्री, योजना और वित्त विभाग से अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। इस बारे सरकार के यादी क्रमांक 391-स0क0(1) -2021दिनांक 20.08.2021 द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। Post navigation उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गृह मंत्री से की मुलाकात हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र के दौरान आज पांच विधेयक पारित किये गए