पीजीआई, चंडीगढ़ में पहुंचकर गृहमंत्री अनिल विज के स्वास्थ्य के बारे में ली जानकारी
डिप्टी सीएम के साथ सुभाष बराला और मंत्री अनूप धानक भी थे मौजूद

चंडीगढ़, 23 अगस्त- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उपक्रम बोर्ड के चेयरमैन श्री सुभाष बराला और पुरातत्व एवं संग्रहालय मंत्री श्री अनूप धानक ने आज राज्य के गृह मंत्री श्री अनिल विज से पीजीआई, चंडीगढ़ में मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के संबंध में उनसे जानकारी हासिल की।

उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री अनिल विज का स्वास्थ्य पहले से बेहतर है। उनकी बीमारी को लेकर आज कुछ टेस्ट हुए हैं और टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर उनका इलाज शुरू करेंगे।

वर्तमान में हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है लेकिन गृहमंत्री छह बार हरियाणा विधानसभा के सदस्य चुने जा चुके हैं और वे कभी भी विधानसभा सत्र के दौरान अनुपस्थित नहीं रहे लेकिन यह पहली बार है जब वह अस्वस्थ होने के चलते विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो पाये हैं।

गृह मंत्री अनिल विज सीनियर मंत्री व सदस्य है, उनकी विधानसभा सत्र मे अनुपस्थिति से कुछ कमी दिखाई दे रही है।

error: Content is protected !!