29 अगस्त रविवार को बाघोत में बैठक करने का निर्णय। भारत सारथी/कौशिक नारनौल । जिला के ज्वलंत मुद्दों को लेकर महेन्द्रगढ़ पी डबल्यु डी रेस्ट हाउस में बैठक हुई । बैठक में जिला महेन्द्रगढ़ में कृषि विश्वविद्यालय बनाने , नहरी पानी के असमान वितरण पर दक्षिण हरियाणा के साथ हो रहे पक्षपात बारे , आयुर्वेदिक कालेज पटीकरा में क्लास लगाने , स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ़ व ऐम्बुलैन्स की कमी , महेन्द्रगढ़ सड़क की दुर्गति , जिला में औद्योगिक संस्थान बारे , बिजली महकमे में उपकरण आए हुए हैं मगर उन्हे लगाया नही जा रहा , नारनौल के छलक नाला का मुद्दा , स्याणा और बाघौत को पर्यटन स्थल बनाने हेतु अभियान चलाने के लिए राधेश्याम गोमला की अध्यक्षता में बैठक में चर्चा हुई । इस बारे भावी रणनीति व समितियां बनाने हेतु आगामी 29 अगस्त रविवार को बाघोत में बैठक करने का निर्णय लिया गया । इस अवसर पर मेरे साथ हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक डॉक्टर एच डी यादव, मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यवीर झूकिया ,जिला पार्षद विनोद भील, राकेश टाइगर, महेन्द्रसिंह यादव , लक्की सीगडा, महाबीर पहलवान ,महेश यादव , वेदप्रकाश शर्मा , एडवोकेट रेखा यादव, एडवोकेट बबली यादव , विकास , प्रदीप कुमार , लवली यादव , सुरेश पंजाबी, सुरेन्द्र खेडा , रमेश कुमार ,नवीन राव , भगवान सिंह, सुरेश मानपुरा ,प्रदीप आनावास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर हरियाणा पत्रकार संघ के नवनियुक्त जिला प्रधान श्री प्रदीप बालरोडिया जी व जिला संयोजक श्री आनंद शर्मा जी का पगडी पहना कर सम्मान किया । Post navigation पूर्व उपायुक्त गरिमा मित्तल व वर्तमान जिला उपायुक्त अजय कुमार पर आपराधिक मुकदमा चलाने हेतु भेजी कार्मिक मंत्रालय को कानूनी शिकायत कांग्रेस नेत्री ने अपनी दादी सास की पुण्यतिथि पर मनाया विश्व महिला समानता दिवस