-गुरुग्राम में अब तक वैक्सीन की 21 लाख 86 हजार 395 डोज़ लगाई जा चुकी है। गुरुग्राम, 22 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी वैक्सीनेशन बुलेटिन के तहत आज गुरुग्राम में टीकाकरण कार्यक्रम में 01 हजार 165 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई गई। आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल 21 लाख 86 हजार 395 डोज़ दी जा चुकी है। जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे डॉ एम. पी सिंह ने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज जिला के 15 वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 300 लोगों को पहली डोज़ दी गई। वहीं आज 717 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई।डॉ सिंह ने कहा कि आज 45 वर्ष से अधिक आयु 54 नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन का पहला टीका लगाया गया। वहीं 86 लोगों ने वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज़ लगवाई। आज 08 फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। उन्होंने कहा कि अभी तक जिला में वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ मिलाकर 21 लाख 86 हजार 395 डोज़ लगाई जा चुकी है। डॉ एम. पी सिंह ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी नागरिक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपना व 18 वर्ष से अधिक आयु वाले अपने सभी परिचित का टीकाकरण जरूर करवाए। उन्होंने कहा कि हमारी सतर्कता व वैक्सीनेशन ही इससे बचाव के दो मुख्य तरीके है। Post navigation वन क्षेत्र में पेट्रोल पंप मामले में मानव आवाज की शिकायत पर सीबीआई ने लिया संज्ञान स्नेह का पर्व रक्षाबंधन….जमाना औैर तकनीक बदली, नहीं बदली पर्व की गरिमा