हांसी ,21 अगस्त । मनमोहन शर्मा बिजली निगम के आला अफसरों के आदेश के बाद गांव सीसर में आज सुबह बिजली चोरी पकड़ने वाले दल के सदस्यों को लोगों ने उन्हे बन्धक बनाए जाने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर उन्हे छुड़ाया ।इस की जानकारी मुढ़ाल के एसडीओं धर्मवीर सिंह बुरा ने निगम के अफसरों से अवगत करवा दिया । बिजली चोरी पकड़ने गई टीम गांव सीसर के ग्रामीणों ने बंधक बना लिया गया । टीम में मुख्य रूप से रविंद्र कुमार जेई, मनोज वडाला लाइनमैन ,दलवीर लाइनमैन, दिलबाग एएलम, सुखबीर एएलम व 3 पुलिस कर्मचारी साथ में थे । बिजली चोरी पकड़ने के बाद गांव के सैकड़ो लोगों ने गांव की परस में लगभग 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा जिसकी सूचना मिलते ही ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के पदाधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचित किया और अपने कर्मचारियों को छुडवाने की अपील की। यूनियन ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की । यूनियन नेताओं ने कहा कि कर्मचारियों के ऊपर निगम मैनेजमेंट लगातार टारगेट फिक्स करते हुए दबाव बनाकर चोरियां पकड़ने के आदेश दिए जाते हैं जिसको कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर निगम कार्य पूरा करने का काम कर रहे हैं । निगम मैनेजमेंट के रवैया की आलोचना करते हुए कहा कि मौजूदा अधिकारी अपने कर्मचारियों को छुड़वाने के लिए आम जनता में भी नहीं जा सके और यूनियन के प्रयास व पुलिस थानाध्यक्ष बास के आश्वासन के बाद ही कर्मचारियों को वहां से छोड़ा गया । यूनियन में इस कार्यप्रणाली को लेकर काफी रोष है । यूनियन के नेताओं ने आम जनता व ग्रामीणों से भी अपील की है कि चोरी करने वाले उपभोक्ताओं का साथ ना दे । हरियाणा सरकार के आदेशानुसार ही यह चोरियां पकड़ी जा रही है । किसी प्रकार की कोई दिक्कत है तो हरियाणा सरकार और निगम मैन्जमैट के कार्यालय पर ही इसका विरोध करें । चोरी पकड़ने वाले कर्मचारी भी आम जनता के हिस्से हैं। किसान भाइयों से अपील करते हैं हुए कहा कि बिजली कर्मचारी किसानों की सुविधा के लिए हर समय अपनी जान जोखिम में डालकर सप्लाई सुचारू रूप से चलाने का काम करते हैं।बास पुलिस चौकी प्रभारी परमजीत सिंह ने कहा कि फिलहाल कोई शिकायत नही आई । Post navigation जब तक निगम के कच्चे कर्मियों के वेतन नही मिलता, एक्सईएन को ऑफिस में घुसने नहीं दिया जाएगा : सुरेंद्र हुड्डा रक्षा बन्धन पर्व पर महिलाओं ने जमकर जन स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के खिलाफ की नारेबाजी