वार्ड 9 के लोगों ने पीने के पानी न आने के विरोध में महिलाओं ने जमकर जन स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की ।एमएलए विनोद भयाणा ने जल्द समस्या का हल का आश्वासन दिया लोगों में जेई के रिवलाफ जमकर नारेबाजी की हांसी ,22 अगस्त । मनमोहन शर्मा रक्षा बन्धन का पर्व पर बहिन अपने भाई के रारवी पर आने वाले परिजनों को पीने के पानी सप्पाई व्यवस्था के विरोध में महिलाओं ने जन स्वास्थ्य विभाग के अफसरों व जेई के खिलाफ जमकर प्रर्दशन व नारेबाजी की । इसका नेतृत्व पूर्व पार्षद अनिल बंसल व उनकी पत्नी समाजसेविका व पूर्व पार्षद अनिता बंसल कर रही थी । शहर के वार्ड 9 व दिल्ली गेट के क्षेत्र के लोग घरों में पीने का पानी सप्पाई न होने से जनस्वास्थ्य विभाग के अफसरो से अवगत करवाने के लिए फोन किया मगर वहां पर कोई सुनाई न होने के कारण आज त्यौहार पर्व पर परिवार को छोड़कर सड़कों पर उतरना पड़ा है I पूर्व पार्षद अनिल बंसल ने आरोप लगाया है कि एक जेई विक्रम पर लेनदेन व भष्ट्र होने के कारण उसकी जनता की समस्याए हल न करके अन्य कामों में लगा रहता है । बंसल ने यहां तक कहा कि वे जनता प्रतिनिधि के फोन तक नही उठाते है । लोगों का कहना है कि जनस्वास्थ विभाग डिग्गी में पानी भरा पड़ा है मगर लोगों को दस दिन से सप्पाई का पानी न लाने से लोग प्रशासन को कोसते है । इसी बीच में प्रर्दशनकारी भाजपा के स्थानीय एमएलए विनोद भयाणा के आवास पर पहुंचे मगर विधायक सत्र के चलते चण्डीगढ़ गए हुए थें । उन्होने लोगों से मोबाइल पर आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का हल कर दिया जाएगा । बताया जाता है कि दिल्ली गेट पर लगा पानी छोड़ने का बल्व खराब होने के कारण यह समस्या पैदा हुई है । इस अवसर शिल्पा गोयल ,मनीषा गोयल ,जमना कोशिष्क ,अमित बंसल लट्मार ,अनिल गोयल ,केसव बंसल ,सन्दीप बंसल ,जगमोहन तायल ,सुशील जागड़ा ,गौरव खट्टर ,विनोद ,हैप्पी बंसल आदि क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थें । Post navigation सीसर में बिजली चोरी पकड़ने वाले दल के सदस्यों को बनाया बन्धक ,पुलिस ने पहुँचकर उन्हें छुड़ाया भिवानी तालू से हत्या करने के आरोप में तीनआरोपियों को किया गिरफ्तार ।