अन्न योजना के नाम पर भाजपा कर रही अपनी पब्लिसिटी राशन के थैलों में पशुओं के खाने लायक राशन भी नही मध्यम वर्ग की रसोई पर लगातार वार पंचकूला ,20 अगस्त। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र राठी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नाम पर राशन के थैलों पर प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तस्वीरों से भाजपा अपनी पब्लिसिटी कर रही है। जितना पैसा इन्होंने थैली की प्रिंटिंग पर लगाया अगर इतने पैसे का अनाज और दे दिया जाता तो गरीब जनता का भला होता लेकिन भारतीय जनता पार्टी जनता के टैक्स के पैसे से अपनी ब्रांडिंग कर रही है अन्न योजना के नाम पर गरीब लोगों के साथ मजाक किया जा रहा है। प्रदेश के कई जिलों राशन के थैलों में लोगों को इतना गंदा राशन दिया गया है। जिसको इंसान तो क्या पशु भी नही खा सकते है। जनता के अंदर इतना रोष है इस सड़े हुए अनाज को लेकर लोगों ने डिपो के अंदर ही अनाज को फेंक कर चले गए। लोगों का कहना है कि यह अनाज सड़ चुका है और जहर बन चुका है अगर इसको पशु को भी खिलाएंगे तो वह मर जाएगा। भाजपा सरकार जनता को सुखचैन से गुजारा नहीं करने देना चाहती है। वह मध्यम वर्ग की रसोई पर एक के बाद लगातार वार करने में लगी हुई है। एक तरफ जहां पैटोल 100 रूपये पार हो गया है वहीं दूसरी तरफ गैस सिलेंडरों के दामों में भी आग लगी हुई है। पेट्रोल 100 रूपये पार करने के बाद अब मोदी सरकार में एलपीजी गैस सिलेंडर 900 के पास पहुंचा चुका है। ऐसे में उनकी हर घर में चूल्हा जलाने के लिए एलपीजी और साफ इंधन देने की उज्जवल योजना पूरी तरह विफल होती नजर आ रही है। आटा, चावल दाल, तेल, चीनी सभी के दाम आसमान छू रहे हैं। दूसरा मोदी सरकार में एलपीजी का भी भाव हर महीने बढ़ाते जा रहा है। उज्जवला योजना के तहत करोड़ों सिलेंडर फ्री देने के लिए हर मध्यमवर्ग परिवार से उनकी सब्सिडी छीन ली गई और अब यह पता चल रहा है कि केवल 15 प्रतिशत ऐसे घर हैं जो अपने सिलेंडर को दोबारा पैसे देकर भरवा रहे हैं। मोदी सरकार ना तो गरीबों की सहायता कर रही है और तो और उसने मध्यमवर्ग की कमर तोड़ने का काम भी किया । Post navigation बिना अभ्यास के कला मरना शुरू कर देती है: रविन्द्र शर्मा हजारों कुर्बानियों के बाद आज हम खुली हवा में सांस ले रहे : कुलभूषण गोयल