रमेश गोयत

पंचकूला। कला निरंतरता मांगती है एक कलाकार अपनी कला को तब तक बचाये रख सकता है जब तक वो दैनिक अभ्यास करता है। बिना अभ्यास के कला मरना शुरू कर देती है। आर्ट कॉलेज चंडीगढ़ से रिटायर्ड प्रोफेसर डाक्टर रविन्द्र शर्मा ने स्टेट लैवल आर्ट वर्कशॉप में हरियाणा प्रदेश के सभी आर्ट प्राध्यापकों के बीच कला के विषय में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा।

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल सैक्टर 26 पंचकूला के विद्यालय में आयोजित आर्ट-वर्कशॉप में फ्रीलांसर आर्टिस्ट  गुरप्रीत सिंह ने कला के विभिन्न आयामों पर चर्चा करते हुए कहा कि कला पैसा कमाने के मकसद से न करें, बल्कि बिना किसी मकसद से पूरी शिद्दत से करते जाएं पैसा अपने आप आएगा।

प्रधानाचार्या  संजु शर्मा ने रिसोर्स पर्सन श्री गुरप्रीत सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया व छात्रों के लिए कार्यशाला में आमंत्रित करते हुए कहा कि  आपके मार्गदर्शन में बच्चों की कल्पना को नया स्पेस मिलेगा। वाईस प्रिंसिपल नीलम शर्मा की देखरेख में आज की कार्यशाला पूर्ण सफल रही है। सुशील, डॉ.अमित,  दीपा,  संगीता बैनीवाल के सहयोग से आज की कार्यशाला सुचारू रूप से सम्पन्न हुई।