मुख्यमंत्री ने की अन्नपूर्णा उत्सव की अध्यक्षता
प्रदेश में सवा करोड़ लोगों को निशुल्क राशन: दुष्यंत चौटाला

रमेश गोयत

पंचकूला, 19 अगस्त- हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य अंत्योदय है। उन्होंने कहा कि आज का अन्नपूर्णा उत्सव अति पवित्र एवं पुण्य कार्यक्रम है। हमारा एक ही मंत्वय है कि कोई भी गरीब रोटी के अभाव में भूखा न रहे, इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत इस उत्सव के दौरान पात्र गरीब परिवारों के हर सदस्य को 5 किलो गेहूं निशुल्क दिया जा रहा है। 18 व 19 अगस्त को प्रदेशभर में 10 हजार से अधिक डिपुओं पर इस उत्सव के निमित राशन का वितरण किया गया है। कोरोना के कारण समाज में जो अवसाद की स्थिति बनी, उससे समाज को बाहर निकालने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम के साथ उत्सव शब्द जोड़ा गया।

हरियाणा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। यह बात उन्होंने गुरूवार को पंचकूला में आयोजित राज्यस्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। इस दौरान देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बतौर मुख्य अतिथि जुड़े थे। हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एवं हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भी गरीब पात्र परिवारों के लिए पिछले वर्ष भी कोरोना की पहली लहर के समय नवंबर तक निशुल्क राशन की व्यवस्था की गई थी। महामारी की दूसरी लहर के चलते इस वर्ष भी नवम्बर तक निशुल्क राशन दिया जाएगा।

राशन वितरण में किया भ्रष्टाचार खत्म

मनोहर लाल ने कहा कि अक्सर शिकायतें आती थी कि राशन नहीं मिल रहा। इस पर रोक लगाने के लिए बॉयोमीट्रिक व्यवस्था की गई। अब बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही राशन मिलता है। इससे चोरी और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगी है।

मनोहर लाल ने कहा कि कोविड महामारी के कारण जो लोग हमारे बीच से चले गए उनके बच्चों की पढ़ाई और प्रतिमाह आर्थिक लाभ देने की योजना भी सरकार ने बनाई है। आयुष्मान योजना के तहत भी 2.87 लाख मरीजों को लाभ मिला। इस पर सरकार द्वारा 351 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे उज्जवला योजना हो, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हो या अटल किसान कैंटीन की बात हो ये सभी योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य प्रदेश में प्रत्येक परिवार की सालाना आमदनी 1 लाख रुपये से ज्यादा करना है। इसके लिए परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से सर्वे कराया गया है। सर्वे के आधार पर 50 हजार से कम आमदनी वाले 30 हजार परिवार चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा 1 लाख से कम आमदनी वाले 18 हजार और परिवार चिन्हित किए गए हैं। इन 48 हजार परिवारों की सालाना आमदनी 1 लाख करने की योजना बनाने के लिए 6 विभागों की टीम गठित की गई है, जिसका नेतृत्व सामाजिक न्याय विभाग करेगा। जल्द ही इन परिवारों से संपर्क कर इनके रोजगार शुरू कराए जाएंगे। राज्यस्तरीय अन्नपूर्णा उत्सव कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला सेक्टर 4 के पास स्थित हरिपुर गांव में पहुंचे और वहां पर पात्र परिवारों को थैलों में राशन वितरित किया।

प्रदेश में सवा करोड़ लोगों को निशुल्क राशन: डिप्टी सीएम

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति खाली पेट न सोए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कोविड काल के दौरान 27 लाख परिवारों के सवा करोड़ लोगों को निशुल्क राशन देने की व्यवस्था की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन नेशन वन कार्ड योजना को मूर्त रूप देते हुए अन्य प्रदेशों के 17 हजार परिवारों को बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद राशन वितरित किया गया। हरियाणा में अब कहीं पर भी बॉयोमीट्रिक वेरिफिकेशन के बाद पात्र परिवार राशन प्राप्त कर सकता है।

error: Content is protected !!