बेलगाम महंगाई से राहत दिलाने में सरकार पूरी तरह विफल रही: प्रदीप चौधरी

डीजल-पेट्रोल और गैस सिलेंडर और सब्जियों के दाम आसमान पर

रमेश गोयत

पंचकूला,18 अगस्त। कालका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी ने महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की। उन्होंने कहा कि बेलगाम महंगाई से राहत दिलाने में सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है। आज आम जनता पर महंगाई की इतनी ज्यादा मार पड़ रही है कि दैनिक जीवन के उपयोग वाली हर वस्तु का दाम आसमान पर पहुंच चुका है। लेकिन सरकार बावजूद इतनी महंगाई के महंगाई पर लगाम कसने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। विधायक ने कहा कि आज डीजल पेट्रोल के दाम 100 के करीब और गैस सिलेंडर के दाम में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। सिलेंडर के दाम 900 रुपये के ओएस पहुंच चुके है।  इसके साथ-साथ सब्जियों और दैनिक जीवन की अन्य उपयोग वाली वस्तुओं के लगातार दाम बढ़ते जा रहे हैं। सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह जनता की सहूलियत के लिए इस प्रकार की महंगाई वाली चीजों पर नियंत्रण के लिए काम करें। लेकिन सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी प्रयास होता नजर नहीं आ रहा। यही कारण है कि आज महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। जो रुकने का नाम नहीं ले रही है।

कोरोनाकाल की वजह से पहले ही लोगों का काफी नुकसान हो चुका है। ऐसे में आमदन के साधन लगातार खत्म होते जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को महंगाई से लड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। वहीं कमाई के साधन खत्म होने परआसमान छूती महंगाई के सामने बौनी साबित हो रही है। ऐसे में लोग कर्ज लेकर अपना गुजारा कर रहे है। सरकार लोगों की हर समस्या का समाधान करना चाहिए। लेकिन सरकार की तरफ से ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा की महंगाई पर लगाम कसी जा सके।

You May Have Missed

error: Content is protected !!