राशन के थैलो पर तस्वीरें लगा सरकार कर रही राजनीतिक स्टंट: प्रदीप चौधरी

रमेश गोयत

पंचकूला, 19 अगस्त। अन्न योजना के दौरान बांटे जाने वाले राशन के थैलों पर पीएम सहित मुख्यामंत्री और उपमुख्यमंत्री की तस्वीरो को लेकर कांग्रेस ने सराकर पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे व्यक्तिगत प्रमोशन करार दिया। कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने इस योजना को एक राजनीतिक ढकोसला बताते हुए कहा कि सरकार गरीबों को राशन दे, इससे उन्हें कोई एतराज नहीं है, लेकिन राशन के थैलियों पर किया गया खर्च सही नही है।

चौधरी ने कहा कि लाकडाउन के समय सरकार को गरीबों की ’यादा मदद करनी थी।  उस समय धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने लोगों की मदद की।  चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार करोड़ों थैले पर खर्च करके सरकार की फोटो घर-घर पहुंचा कर प्रोमोशन में जुटी हुई है। उन्होने कहा कि अगर सरकार को किसानों तथा मजदूरों की इतनी ही चिंता है तो दिल्ली के बॉर्डरों पर बैठे किसानों की समस्या का भी जल्द हल करें।

Previous post

मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जापानी भाषा के सर्टिफिकेट एंड डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने वाले प्रथम छात्र

Next post

बेलगाम महंगाई से राहत दिलाने में सरकार पूरी तरह विफल रही: प्रदीप चौधरी

You May Have Missed

error: Content is protected !!