– पात्र लाभार्थियों की मांग को देखते हुए अब 25 अगस्त तक अंसल एसेंसिया सैक्टर-67 तथा डीएलएफ होम्स अलमेडा सैक्टर-73 में किया जा रहा है विशेष कैंपों का आयोजन

गुरूग्राम, 20 अगस्त। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत दो स्थानों पर पंजीकरण कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। पात्र लाभार्थियों की मांग को देखते हुए अब 25 अगस्त तक पंजीकरण कैंपों का आयोजन किया जाएगा। योजना के तहत वही लोग पंजीकरण करवा सकते हैं, जिन्होंने वर्ष 2017 में आवेदन किया था तथा उनका नाम स्वीकृत सूची में शामिल होना अनिवार्य है।

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव ने बताया कि हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा तथा नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पंजीकरण के लिए 25 अगस्त तक सैक्टर-67 स्थित अंसल एजेंसिया तथा सैक्टर-73 स्थित डीएलएफ होम्स अलमेडा में विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। योजना के तहत वर्ष 2017 में जिन लाभार्थियों ने आवेदन किया था, उनमें से सरकार द्वारा 23096 लाभार्थियों की सूची को मंजूरी प्रदान की गई थी। हाऊसिंग बोर्ड हरियाणा द्वारा नगर निगम गुरूग्राम के सहयोग से इन लाभार्थियों को सस्ते फ्लैट उपलब्ध करवाने के लिए 17 अगस्त से दो स्थानों पर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 25 अगस्त तक चलेगा। पंजीकरण कैंपों में 4 दिन में 500 लाभार्थियों ने फ्लैट पाने के लिए पंजीकरण करवाया है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गुरूग्राम के सैक्टर-67, 73, 84 तथा 85 में 25.5 वर्ग मीटर कारपेट एरिया के निर्मित मकान पाने का सुनहरी मौका पात्र व्यक्तियों को दिया गया है। इस योजना के तहत आवेदक का नाम भारत सरकार द्वारा मंजूर अफोर्डेबल हाऊसिंग पॉलिसी-प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) डीपीआर की लाभार्थी सूची में होना अनिवार्य है। पंजीकरण कैंप में लाभार्थी को आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा निवास सत्यापन प्रमाण-पत्र लाना जरूरी है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट की अनुमानित लागत 7 लाख रूपए है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत इसमें 2.50 लाख रूपए की सब्सिडी दी जाएगी। इस प्रकार लाभार्थी को यह फ्लैट मात्र 4.50 लाख रूपए में मिलेगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण शुल्क 70 हजार रूपए होगा।

error: Content is protected !!