आयुक्त संजीव वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह पर फहराया राष्टï्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी,
पुलिस लाईन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न टुकडिय़ों ने किया शानदार मार्च पास्ट,
विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां,
उत्कृष्टï कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व समाज सेवियों को किया गया सम्मानित

कैथल, 15 अगस्त – मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने कहा कि महान शहीदों की बदौलत हम सभी आजादी की खुली फिजां में सांस ले रहे हैं। आजादी की लड़ाई में हरियाणा के जवानों ने अपनी शहादत दी है। स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणा की अग्रणी भूमिका रही है। अंबाला से 8 मई 1857 को स्वतंत्रता आंदोलन की पहली चिंगारी फुटी थी। आज हमें गर्व है कि देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा प्रदेश से है। हमारे सैनिकों ने 1962, 1965, 1971 के विदेशी आक्रमणों व ऑपरेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की नई मिसाल पेश की है।

मंडलायुक्त संजीव वर्मा पुलिस लाईन मैदान में आयोजित राष्टï्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले मंडलायुक्त संजीव वर्मा, उपायुक्त प्रदीप दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने शहर के शहीद स्मारकों पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने कहा कि
आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने धारा 370 की व्यवस्था को 70 वर्ष बाद समाप्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस तरह के निर्णयों से कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत श्रेष्टï भारत से नव भारत और अब आत्म निर्भर भारत के निर्माण को बल मिला है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा परिवर्तन और सुशासन के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस से गुड-गवर्नेंस का जो अभियान चलाया था, वह आज परिवार पहचान पत्र तक पहुंच गया है। सुशासन व्यवस्था से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। सभी स्कीमों को डीबीटी माध्यम से जोड़ा गया है। इस व्यवस्था से बिचौलिया राज खत्म हुआ है।

मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने हेतू सरकार द्वारा अनेकों कदम उठाए गए हैं। कृषि भूमि के आदान-प्रदान में किसानों को राहत दी गई है। अब प्रति डीड केवल 5 हजार रुपये का शुल्क लिया जाएगा। हरियाणा प्रदेश में एमएसपी पर फसल खरीदी गई है। किसानों को विभिन्न प्रकार के अनुदान प्रदान किए जा रहे हैं। हाल ही में हर खेत को स्वस्थ खेत बनाने के लिए प्रदेश में मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं खोली गई है। प्रदेश में संस्कार व रोजगार से युक्त शिक्षा देने के लिए नई राष्टï्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है। युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों ने ओलम्पिक व अन्य अंतर्राष्टï्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार व रोजगार भी दिए जा रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के परिणाम स्वरूप प्रदेश के लिंगानुपात में वृद्धि हुई है, जो बढ़कर 911 हो गया है। गरीब लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चलाई गई है, जिसके तहत पहले चरण में एक लाख लोगों की मदद की जाएगी। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने समस्त जिला वासियों को पुन: स्वतंत्रता दिवस समारोह की हार्दिक बधाई दी। मंच का संचालन जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सोनिया ने किया।

इस मौके पर डीसी प्रदीप दहिया, जिला सत्र एवं न्यायाधीश नरेश कत्याल, एसपी लोकेंद्र सिंह, एडीसी सतबीर सिंह कुंडू, एसडीएम संजय कुमार, नगराधीश अमित कुमार, डीएसपी कुलवंत सिंह व रविंद्र सिंह सांगवान, जिप सीईओ कुलधीर सिंह, आरटीए सत्यवान सिंह, डीडीपीओ जसविंद्र सिंह, तहसीलदार सुदेश मेहरा, सीएमओ जयंत आहूजा, ईओ रविंद्र कुमार, डॉ. शैलेंद्र कुमार, राजू पाई, रविभूषण गर्ग, हरपाल शर्मा क्योड़क, भाग सिंह खनौदा, रामफल मलिक, कार्यकारी अभियंता बनारसी दास, प्रशांत कुमार, कर्णवीर सिंह, डीडीए कर्मचंद आदि मौजूद रहे।

इन टुकडिय़ों ने किया मार्च पास्ट
स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला पुलिस कैथल, हरियाणा पुलिस, जिला महिला पुलिस, जिला होम गार्ड, आरकेएसडी कॉलेज की ब्वायज व गल्र्ज विंग की एनसीसी डिविजन, राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल गाईड, ऑपन स्काउट ब्वॉयज विंग, प्रजातंत्र प्रहरी, स्पेशल पुलिस कैडेट की टुकडिय़ों ने शानदार मार्च पास्ट किया।

इन्होंने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
स्वतंत्रता दिवस समारोह में आईजी कॉलेज की छात्राओं ने समूह गान, आरकेएसडी कॉलेज के बच्चों ने सामुहिक नृत्य तथा हरियाणवी चौपाल, ओएसडीएवी पब्लिक स्कूल ने नृत्यावली, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ने हरियाणवी नृत्य, सुपाश्र्व जैन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने हरियाणवी व पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके साथ-साथ खंड पूंडरी के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा योगा की प्रस्तुति दी गई। आरकेएसडी स्कूल के बच्चों ने राष्टï्रीय गान गाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी स्कूल व कॉलेज के बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

ये टुकडिय़ां रही प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर
स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिनमें से जिला महिला पुलिस कैथल प्रथम, आरकेएसडी कॉलेज की एनसीसी डिविजन ब्वॉयज द्वितीय तथा जिला पुलिस कैथल की टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही।

error: Content is protected !!