कालोनी व सोसायटियों में हर्षोल्लास के साथ मनाय गया स्वतंत्रता दिवस गुरूग्राम, 15 अगस्त। डीएलएफ कुतुब एन्क्लेव आरडब्ल्यूए द्वारा डीएलएफ फेज एक सामुदायिक भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि ले० जनरल(सेवानिवृत) एके सिंह ने हिस्सा लिया। वही डीएलएफ फेज दो में स्थानीय आरडब्ल्यूए ने सामुदायिक भवन में किया जहां पूर्व निगम पार्षद रमा रानी राठी ने झंडा फहराया। डीएलएफ फेज एक स्थित कुतुब प्लाजा मार्केट एसोसिएशन ने स्वतंत्रता दिवस को उत्सव के तौर पर मनाया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, डीएलएफ के सैकड़ों निवासी व सदस्य मौजूद रहे। यह पहला कार्यक्रम था जब आरडब्ल्यूए के प्रधान रहे स्व० श्री आरएस राठी लोगों के बीच मौजूद नहीं रहे। कोरोना के चलते श्री आरएस राठी और सैकड़ों निवासी जो नहीं रहे, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। डीएलएफ फेज एक में ले० जनरल(सेवानिवृत) एके सिंह व डीएलएफ फेज दो में पूर्व पार्षद रमा रानी राठी ने झंडा फहराया। इस दौरान झंडा फहराने के बाद देश के वीर शहीदों को नमन किया गया। रमा राठी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्रता दिवस ये दो दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिवस है। जिन स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों की बदौलत हम खुले में सांस ले रहे है, हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। राठी ने आगे कहा कि मेरा यह प्रयास रहेगा कि जिन कार्यों का सपना श्री आरएस राठी ने देखा था, उन्हें पूरी शिद्दत के साथ पूरा किया जाएगा। उनकी सोच, उनके कार्यो को उसी तरह से आगे बढ़ाया जाएगा। निवासियों के सहयोग और उनकी समस्याओं के समयबद्व तरीके से निपटान के लिए कार्यालय और उनकी टीम उसी तरह लोगों के बीच काम करेगी। इस दौरान डीएलएफ फेज एक में महासचिव सुमित भास्कर, जनरल गौड, आकृति कपूर, आरएन मलिक, बृजमोहन मेहता, धु्रव बंसल, सुरेश कुमार, विनोद त्रिसाल, पीके गुप्ता, डीएलएफ फेज दो कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए प्रधान मनीष ध्वन, महासचिव सीपी सिंह, ईशा, उषा सोलंकी, कुतुब प्लाजा मार्केट एसोसिएशन के प्रधान बल्लू राम, महासचिव रवि महाजन, कोषाध्यक्ष बलवान सिंह, ब्रिगेडियर डीजे सिंह जी, कर्नल डॉ भीमसेन, वीके ट्रहन, डॉ सतीश छिल्लर समेत सैकड़ों निवासी मौजूद रहे। Post navigation एफ-ब्लॉक में लोगों की सुरक्षा के लिए बनाई चारदीवारी पर लगाया राठी का स्मृति पत्थर कामकाजी महिला आवास में मनाया स्वतंत्रता दिवस