ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल में 14 अगस्त को साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

गुरुग्राम। दिनांक 14.08.2021 – आधुनिक समाज डिजिटल होता चला जा रहा है। एक समय था जब हम बच्चों को इससे दूर रहने की सलाह देते थे परंतु शिक्षा में बदलाव के साथ छात्र भी इससे अछूते नहीं रह गए। छात्र अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाओं के कार्य करने के तरीके बदल गए, अब सब कुछ डिजिटल हो गया है। पहले से हम सचेत नहीं थे, ऐसे में सबसे बड़ी समस्या है -बढ़ता साइबर क्राइम। इसी समस्या के निदान के लिए ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ श्रीमान रक्षित टंडन जी 14 अगस्त, 2021 को छात्रों, अभिभावकों व विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन साइबर सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया और प्रौद्योगिकी के उचित उपयोग तथा साइबर स्मार्ट बनने के लिए लोगों का मार्गदर्शन किया।

श्रीमान टंडन जी ने कहा कि छात्रों को आवश्यकता है ‘डिजिटल बैलेंस डाइट’ की और सावधानी के साथ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने की। उन्होनें यह भी कहा कि साइबर क्राइम के बढ़ते दौर में अपने गोपनीय पिनकोड को किसी के साथ साझा न करें और बदलते रहें। पैसे के लेन-देन की धोखा-धड़ी से बचने के लिए तथा ऑनलाइन सुरक्षित खरीददारी के लिए श्रीमान जी ने सतर्क रहने के तरीके सुझाए। श्रीमान जी के निर्देश से सभी लाभान्वित हुए। अपने अमूल्य समय को देने लिए हम आपका आभार प्रकट करते हैं।

You May Have Missed