सभी 75 टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगी वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़*
*-04 स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगेगी कॉवेक्सीन*
*-पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 में लगेगी स्पुतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़*
*-पहले आओ पहली लगवाओ को तर्ज पर लगेगी वैक्सीन*

गुरुग्राम,14 अगस्त।*आजादी के अमृत उत्सव के तहत देश के 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने जिला के नागरिकों को कोरोना से आजादी दिलाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए जिला में 75 स्थानों पर टीकाकरण शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इन शिविरों में वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ 50-50 प्रतिशत के अनुपात में रखी गई है।

जिला में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ एम.पी सिंह ने वैक्सीनेशन कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 15 अगस्त को जिला के 69 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविशील्ड की  पहली व दूसरी डोज़ लगाई जाएगी।
जिन नागरिकों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगवानी है वह निम्नलिखित केंद्रोंकम्युनिटी सेंटर ग्वाल पहाड़ी,वजीराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गाडोली कला, पीएचसी गढ़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजीव नगर, ईशु पब्लिक स्कूल गुड़गांव गांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाहरपुर रूपा व गुड़गांव गांव, यादव चौपाल कार्टरपुरी, महावीर जुग्गी नजदीक बहरामपुर चौपाल पर  मोबाइल वैन के माध्यम से, एचएसआईडीसी मुल्लाहेड़ा,  कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 22बी, डीएवी स्कूल सेक्टर 49, कम्युनिटी सेंटर मानेसर गांव, डीएलएफ फेज 5 क्लब, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाथूपुर व बसई एनक्लेव, राधा स्वामी सत्संग कादीपुर, सिद्धेश्वर स्कूल, नागरिक अस्पताल सेक्टर 10, सोहना व पटौदी, दमदमा गांव, सीएचसी घगोला, शिव मूर्ति गोल चक्कर, प्रेम मंदिर पालम विहार, गवर्नमेंट हाई स्कूल मुशेदपुर, सीएचसी फरुखनगर एचडीएच हेलीमंडी, प्राइमरी स्कूल नियर बाबा हरदेवा मंदिर, सीडी इंटरनेशनल स्कूल, गवर्नमेंट स्कूल फाजिलपुर, सब सेंटर काकरोला व सिकंदरपुर, नांगल की ढाणी भोड़ा कला, बिलासपुर कलां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, सनी पब्लिक स्कूल गांधी नगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाटा, गुरुग्राम स्कूल सेक्टर 55, दरबारीपुर आंगनवाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलड़ा, मीटिंग हॉल सोहना एसडीसीएच, शिव मंदिर श्री राम एनक्लेव भोंडसी, कम्युनिटी सेंटर भोंडसी, गांव खोड़, कम्युनिटी सेंटर सुखराली, साईं मंदिर सरहोल, सुदेश की आंगनवाड़ी लक्ष्मण विहार, सेक्टर 4 कम्युनिटी सेंटर,गवर्नमेंट गर्ल स्कूल खांडसा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खांडसा, गीता भवन न्यू कॉलोनी,कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 7 एक्सटेंशन, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल छावन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंदपुरा,बालाजी मंदिर गुप्ता कॉलोनी चौमा, दादा जोहड़ वाला मंदिर शिकोहपुर, कम्युनिटी सेंटर कासन व धनवापुर, गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सूरत नगर फेस वन, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल शिवाजी नगर, लांबा क्लीनिक हरी नगर, सामान्य चौपाल दौलताबाद, मॉकड़ोला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंद्रलोक के ब्लॉक कम्युनिटी सेंटर डीएलएफ फेज 2 मोबाइल वैन ऑपोजिट राइट्स बिल्डिंग नियर इफको चौक मेट्रो स्टेशन सहित पॉलीक्लिनिक सेक्टर 31 पर जाकर कोविशिल्ड का अपना पहला व दूसरा टीका लगवा सकते हैं। उपरोक्त सभी केंद्रों पर सौ-सौ की संख्या में स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं।

डॉ सिंह ने बताया कि जिन नागरिकों को  कॉवेक्सिन लगवानी है। उनके लिए 04 केंद्र बनाए गए है जो इस प्रकार है। साईं धर्मशाला बादशाहपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिगरा व मानेसर सहित कम्युनिटी सेंटर चौमा पर जाकर अपनी पहली व दूसरी डोज़ लगवा सकते है। उपरोक्त सभी केंद्रों पर भी सौ-सौ की संख्या में स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं।इस आयु वर्ग के वह लोग जो शिक्षा,नौकरी व खेल प्रतियोगिताओं के लिए विदेश जाने के लिए चयनित है। उनके लिए सेक्टर- 31 में कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ के 50 स्लॉट उपलब्ध है। इसके साथ ही इस केंद्र पर स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज भी लगाई जाएगी। स्पूतनिक वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ के रूप में दो सौ स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।उन्होंने बताया कि इन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर वॉक इन प्रक्रिया के तहत पहले आओ पहले लगवाओ के आधार पर कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा। कैम्प में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है।

error: Content is protected !!