भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। मनीष वशिष्ठ एडवोकेट को अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई का अध्यक्ष तथा श्याम सुन्दर गौस्वामी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुने जाने पर खुशी जताई। अधिवक्ता चैम्बर्स सोसायटी एवं श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष राकेश महता एडवोकेट व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला चेयरमैन प्रेमचन्द गुप्ता ने अधिवक्ता परिषद की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी को बधाई दी। राकेश महता ने कहा कि अधिवक्ता परिषद, न्यायिक प्रक्रिया को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप लाने के लिए प्रत्यनशील है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता परिषद विधि व्यवसाय में सुचिता, पारदर्शिता, न्याय प्रणाली में सुधार व श्रेष्ठता लाने के लिए कार्य करती है। उन्होंने नई कार्यकारिणी से इस दिशा में कार्य करने की उम्मीद जताई।

प्रेमचन्द गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता परिषद की जिला महेन्द्रगढ़ इकाई अब युवाओं के कन्धांे पर है। उन्होंने कहा कि मनीष वशिष्ठ जिला बार एसोसिएशन, नारनौल के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, वे अपने अनुभवों के आधार पर अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों के अनुरूप उसके कार्य को आगे बढ़ाएंगे।

नवनियुक्त प्रधान मनीष वशिष्ठ ने कहा कि अधिवक्ता परिषद के उद्देश्यों के अनुरूप सुलभ न्याय व कानूनी जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वे लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने करते हुए परिषद के कार्यों को आम जनता तक पहुँचाने का कार्य करेंगे।

इस अवसर पर अधिवक्ता रविदत्त शर्मा, मदन लाल शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ वसीका नवीस रोशन लाल गौड़, अधिवक्ता अजय शर्मा, पवन शर्मा, अजय शर्मा, महेश दीक्षित, मुकेश निर्मल, पवन शर्मा, कुलदीप भारद्वाज, ललित शर्मा, मांगेराम सैनी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!