-विधायक बोले, जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है-भाजपा नेता यादराम जोया व मनीष वजीराबाद बनाए गए हैं मनोनीत पार्षद गुरुग्राम। मनोनीत पार्षद यादराम जोया व मनीष वजीराबाद गुरुवार को विधायक सुधीर सिंगला के पास पहुंचे। पार्षद व ग्रामीणों ने विधायक सुधीर ङ्क्षसगला का पगड़ी व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। विधायक सुधीर सिंगला ने मनोनीत पार्षदों को और ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनसेवा का उन्हें यह मौका मिला है। इसलिए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ जनसेवा का कार्य करें। जनता को जनप्रतिनिधियों से बहुत उम्मीदें होती हैं। उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना ही जनसेवक का उद्देश्य होना चाहिए। समस्याएं को खुद ढूंढकर उनका समाधान कराकर जनता को राहत दें। विधायक ने यादराम जोया व मनीष वजीराबाद से कहा कि मनोनीत पार्षद का पद महत्वपूर्ण है। इस पद की गरिमा रखते हुए सदैव कार्य करें। उन्होंने कहा कि यादराम जोया ने पार्टी के लिए वर्षों से पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ काम किया है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास की पक्षधर है। गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा में विकास के पथ पर अग्रसर है। मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, सीवरेज के नए व पुराने कार्यों को प्रमुखता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का गुरुग्राम ऐसा पहला जिला है, जहां पर दो नगर निगम बनाये गये हैं। ऐसा इसलिए किया गया है कि विकास के कामों को सही ढंग से किया जा सके। गुरुग्राम का विस्तार अधिक हो चुका है। सेक्टर्स में गुरुग्राम बांटा जा चुका है। देशी-विदेशी कंपनियों ने यहां अपना बिजनेस स्थापित किया है। दुनिया का महत्वपूर्ण शहर गुरुग्राम है। इसलिए हम सब जनप्रतिनिधि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अनेक प्रोजेक्ट यहां पर निरंतर जारी हैं। इनके पूरा होने के बाद यहां का अलग ही नजारा होगा। अगस्त कुमार वशिष्ठ, जय भीम, अमन सिंह, जय भगवान, ईश्वर सिंह, बलवीर सिंह फौजी, विकास यादव आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी। यादराम जोया व मनीष वजीराबाद ने विधायक सुधीर सिंगला को विश्वास दिलाया कि वे जनसेवा के क्षेत्र में सदा आगे रहेंगे। जनता की हर समस्या के समाधान के प्रयास सकारात्मकता से किए जाएंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच वजीराबाद हंसराज बोहरा, राजपाल कालू, पूर्व पाषद अशोक यादव, पूर्व पंच सुनील यादव, जयबीर मास्टर, महावीर, प्रवीण यादव आरडब्ल्यूए आरडी सिटी प्रधान, सुरेंद्र यादव, पे्रम ठेकेदार, दीवन चंद, सुंदर यादव, नवीन यादव, पवन यादव, विजय पंडित, मामचंद मास्टर, जेपी यादव, कर्मबीर यादव, मंगत राम आदि मौजूद रहे। Post navigation गुरूग्राम को मिली मिनी मृदा परीक्षण लैब, सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन। मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गांव मानेसर व लोकरा में आयोजित शोक सभा मे अपनी संवेदनाएं प्रकट की’