गुरुग्राम,12 अगस्त। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आज मानेसर निवासी राजबीर यादव के भाई व  गांव लोकरा निवासी संदीप यादव की माता के निधन पर गांव मानेसर व लोकरा में आयोजित शोक सभा मे उनके परिवारों को सांत्वना देने पहुँचे।

केंद्रीय मंत्री ने सुबह 11 बजे मानेसर पहुँचकर सर्वप्रथम इंसाफ मच के संस्थापक सदस्य राजबीर यादव के बड़े भाई नित्यानंद उर्फ ज्ञान यादव के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ज्ञान यादव का परिवार एकता की मिसाल है। यह उनके पिता स्वर्गीय श्री जगमाल यादव के संस्कार ही है जो आज भी पूरा परिवार एकजुटता से रह रहा है। उन्होंने कहा कि ज्ञान यादव नेक विचारों के साथ साथ समाज सेवा में अग्रणी थे। उनका असमय साथ छोड़ देना समाज व परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है।

केंद्रीय मंत्री ने राजबीर यादव व उनके परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अब पूरे परिवार की नैतिक जिम्मेदारी आप पर है। गौरतलब है कि ज्ञान यादव का पेट की बीमारी के चलते 03 अगस्त को निधन हो गया था। वे अपने पीछे अपनी पत्नी सहित एक बेटी व दो बेटे छोड़ गए हैं।

 मानेसर के उपरांत केन्द्रीय मंत्री दोपहर 12.30 बजे ब्लॉक पटौदी में स्थित लोकरा गांव पहुँचे जहां पर उन्होंने संदीप यादव की माता श्रीमती संतोष देवी के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि मां का स्थान जीवन मे सर्वाेपरि है। श्रीमति संतोष देवी का अचानक से इस संसार से चले जाने से परिवार को गहरा आघात लगा है।

राव इंद्रजीत ने कहा कि जीवन मे माँ की कमी को पूरा नही किया जा सकता, लेकिन यह जीवन चक्र है इसकी सच्चाई को स्वीकार करते हुए हमें जीवन मे आगे बढ़ना है। संदीप यादव ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि उनकी माता जी को किसी प्रकार की कोई बीमारी नही थी लेकिन 24 जुलाई की रात को अचानक हृदय गति रूक जाने से उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे दो बेटों नामतः संदीप व सुधीर सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।

इस दौरान पूर्व विधायक गंगाराम, पूर्व विधायक बिमला चौधरी, गुरुग्राम के पूर्व मेयर विमल यादव, सतीश यादव कन्हई, अजीत यादव मानेसर, मामचंद, बलबीर, मुंशी नम्बरदार, महेंद्र सरपंच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!